अभिज्ञान कुंडू की अगुआई वाली इंडिया अंडर 19 ने 5 मैच की सीरीज के तीसरे यूथ वनडे इंटरनेशनल में इंग्लैंड अंडर 19 को 4 विकेट से पराजित कर दिया। इंडिया अंडर 19 की जीत में 14 साल के बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अहम भूमिका निभाई। वह महज 14 रन से शतक बनाने से चूके गए, लेकिन 6 चौके और 9 छक्के की मदद से 31 गेंद में 86 रन की धुआंधार पारी खेली।
वैभव ने बनाया यूथ वनडे का अपना सर्वोच्च स्कोर
वैभव ने भारत के लिए अब तक 6 यूथ वनडे खेले हैं। इसमें उनका यह सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने 20 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही वह यूथ वनडे में दूसरे सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले भारतीय बन गए। वह ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। पहले नंबर पर ऋषभ पंत ही हैं। भारतीय टेस्ट उप-कप्तान ऋषभ पंत ने 2016 में नेपाल अंडर-19 के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।
वैभव सूर्यवंशी हालांकि, इसके बावजूद यूथ वनडे इंटरनेशनल में इतिहास रचने में सफल रहे। वह यूथ वनडे के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का भारतीय बन गए। उन्होंने राज अंगद बावा और मनदीप सिंह के 8-8 छक्कों के पिछले संयुक्त रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
वैभव सूर्यवंशी ने 90.69% बाउंड्री से बनाए
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे वैभव सूर्यवंशी ने 86 में से 78 रन बाउंड्री से बनाए। यह उनके कुल स्कोर का 90.69 प्रतिशत है। वैभव सूर्यवंशी से ज्यादा अब तक केवल 3 अन्य भारतीय- ऋषभ पंत, सरफराज खान और मनन वोहरा ने भारत के लिए यूथ वनडे पारी में अधिक बाउंड्री प्रतिशत से रन बनाए हैं। वैभव सूर्यवंशी फिलहाल पांच मैच की यूथ वनडे इंटरनेशनल सीरीज में बल्लेबाजी सूची में शीर्ष पर हैं। उन्होंने तीन पारियों में 213.09 के शानदार स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए हैं।
यूथ वनडे की एक पारी में भारतीय अंडर-19 बल्लेबाजों द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्के
- 09 छक्के: वैभव सूर्यवंशी बनाम इंग्लैंड, 2025
- 08 छक्के: राज बावा बनाम जिम्बाब्वे, 2022
- 08 छक्के: मनदीप सिंह बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2009
- 07 छक्के: अंकुश बैंस बनाम जिम्बाब्वे, 2013
यूथ वनडे में भारत के अंडर-19 बल्लेबाजों द्वारा सबसे तेज अर्धशतक
- 18 गेंदें: ऋषभ पंत बनाम नेपाल अंडर-19, 2016
- 20 गेंदें: वैभव सूर्यवंशी बनाम इंग्लैंड अंडर-19, 2025
- 23 गेंदें: तिलक वर्मा बनाम इंग्लैंड अंडर-19, 2023
- 24 गेंदें: वैभव सूर्यवंशी बनाम श्रीलंका अंडर-19, 2024
इंडिया अंडर 19 और इंग्लैंड अंडर 19 तीसरे यूथ वनडे मैच की बात करें तो बारिश के कारण यह मैच 40-40 ओवर का ही खेला गया। नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में खेले गए इस मैच में इंडिया अंडर 19 ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड अंडर 19 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 6 विकेट से 268 रन बनाए।
कप्तान और विकेटकीपर थॉमस रेव उसके सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 44 गेंद में नाबाद 76 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया अंडर 19 में 34.3 ओवर में 6 विकेट पर 274 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। इंडिया अंडर 19 अब सीरीज में 2-1 से आगे है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।