IND U19 vs BAN U19: अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम को अपना दूसरा लीग मैच बांग्लादेश अंडर 19 टीम के खिलाफ खेलना है। दोनों देशों के बीच ये मैच शनिवार को भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.00 बजे से खेला जाएगा और टॉस का समय 12.30 बजे का होगा।
भारत को इस आईसीसी टूर्नामेंट के पहले मैच में यूएसए के खिलाफ 6 विकेट से जीत मिली थी और अब ये टीम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में जीत दर्ज करते हुए सुपर सिक्स में पहुंचना चाहेगी। पहले मैच में जीत के बाद भारत के 2 अंक हो गए थे और अब दूसरे मैच में जीत हासिल करते ही भारत 4 अंक के साथ अंकतालिका में टॉप पर रहते हुए अगले दौर में पहुंच सकती है।
मुस्तफिजुर रहमान के विवाद के बाद ऐसा पहली बार होगा जब इंडिया और बांग्लादेश की टीम कोई मैच खेलने जा रही है। रहमान विवाद ने काफी तूल पकड़ लिया था और बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत आने से मना कर दिया था। ये विवाद फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है ऐसे में सबकी निगाहें भारत-बांग्लादेश मैच पर लगी रहने वाली है।
वैभव-विहान को लेनी होगी जिम्मेदारी
यूएसए ने भारत को ज्यादा बड़ा स्कोर चेज करने के लिए नहीं दिया था, लेकिन इसके बावजूद टीम के दोनों ओपनर वैभव सूर्यवंशी और कप्तान विहान मलहोत्रा कुछ खास नहीं कर पाए थे ऐसे में दोनों को बांग्लादेश के खिलाफ जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा। यही नहीं बांग्लादेश की टीम अपेक्षाकृत यूएसए के मुकाबले ज्यादा मजबूत है और भारत को इस टीम से टक्कर मिलने की पूरी संभावना है।
बांग्लादेश के हराने के लिए भारत को बेहद मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना होगा और टीम इंडिया में बदलाव की संभावना कम ही नजर आती है। अगर कोई बदलाव हो सकता है तो वो ये कि वेदांत त्रिवेदी की जगह टीम में एरोन जॉर्ज आ सकते हैं जिन्होंने यूएसए के खिलाफ मौका नहीं दिया गया था।
एरोन या वेदांत में से किसी एक को मिल सकता है मौका
आयुष और वैभव पारी की शुरुआत कर सकते हैं जबकि इसके बाद एरोन या वेदांत में से कोई हो सकते हैं। भारतीय मध्यक्र में विहान, अभिज्ञान जैसे बैटर होंगे जबकि निचले क्रम पर हरवंश, आरएस अंबरीश, कनिष्क जैसे खिलाड़ी होंगे। यूएसए के खिलाफ भारत की गेंदबाजी शानदार रही थी ऐसे में इसमें बदलाव की संभावना कम है। हेनिल ने पहले ही मैच में 5 विकेट लिए थे ऐसे में उनसे और ज्यादा उम्मीदें रहने वाली है।
बांग्लादेश के खिलाफ इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज/वेदांत त्रिवेदी, विहान मलहोत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंघालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलान पटेल।
