वैभव सूर्यवंशी ने 24 सितंबर 2025 को ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल में 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 68 गेंदों में 70 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ तीन यूथ वनडे के दूसरे मैच में इंडिया अंडर-19 टीम की बड़े स्कोर की नींव रखी। वैभव सूर्यवंशी की पारी की मदद से भारतीय टीम ने 49.4 ओवर में 300 रन बनाए। वैभव सूर्यवंशी के अलावा विहान मल्होत्रा ने भी 70 रन (74 गेंद, 7 चौके, एक छक्का) बनाए।

बिहार के ताजपुर में 27 मार्च 2011 को जन्में वैभव सूर्यवंशी ने केवल 10 युवा वनडे मैचों में 39 छक्के लगाकर उन्मुक्त चंद का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्मुक्त चंद की ही अगुआई में 26 अगस्त 2012 को भारत ने आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। वह विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में हुआ था।

वैभव सूर्यवंशी ने खेली तूफानी पारी, पारी में लगाए 6 छक्के पर शतक से चूके; नहीं चले कप्तान आयुष महात्रे

उन्मुक्त चंद ने 21 मैचों में 38 छक्के लगाए थे, जबकि वैभव सूर्यवंशी को यह उपलब्धि हासिल करने में केवल 10 पारियां लगीं। वैभव सूर्यवंशी ने अब युवा वनडे में 540 रन बनाए हैं, जिनमें से एक-चौथाई से ज्यादा (26%) रन बाउंड्री से आए हैं। उनके नाम वर्तमान में 41 छक्के हैं। भारतीयों में, वैभव सूर्यवंशी और उन्मुक्त चंद के बाद, युवा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के यशस्वी जायसवाल के नाम हैं। भारतीय टीम में अब एक स्थापित नाम बन चुके जायसवाल ने 2018 से 2020 के बीच खेले गए 27 मैचों में 30 छक्के लगाए।

वैभव सूर्यवंशी के नाम पहले से ही दर्ज हैं ये रिकॉर्ड

  • महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के नाम पहले से ही कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। वह हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने। वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा और साथ ही सबसे कम उम्र के शतकवीर भी बने।
  • समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी अपनी असाधारण उपलब्धियों से पहले ही इतिहास रच चुके हैं। उन्होंने 2023-24 के रणजी ट्रॉफी सीजन के दौरान सिर्फ 12 साल और 284 दिन की उम्र में मुंबई के खिलाफ डेब्यू किया और टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए।
  • उन्होंने महज 52 गेंदों में सबसे तेज युवा वनडे शतक भी जड़ा, जिससे उन्होंने पाकिस्तान के कामरान गुलाम के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा। इसी पारी के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने एक मैच में सर्वाधिक छक्के (10) लगाने का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा।कामरान अकमल ने 2019 में 53 गेंदों में शतक बनाया था।
  • वैभव सूर्यवंशी 13 साल और 188 दिन की उम्र में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के 170 साल के इतिहास में सबसे कम उम्र के शतकवीर बन गए। उन्होंने चेन्नई में पहले युवा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 गेंदों में शतक लगाकर युवा स्तर पर किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी बनाया।
  • वह तूफानी शतक इस स्तर पर अब तक का दूसरा सबसे तेज शतक है, जो इंग्लैंड के मोईन अली से 2 गेंद ही पीछे है। मोईन अली ने 56 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

युवा वनडे (अंडर-19 वनडे) में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ीटीमअवधिमैचरनउच्चतमऔसत100s50s
वैभव सूर्यवंशीभारत2024-2025105401435413
उन्मुक्त चंदभारत2011-2012211149122*67.5854
जवाद अबरारबांग्लादेश2024-202524769130*36.6124
शाहजैब खानपाकिस्तान2022-202424109615949.8138
तौहीद हृदॉयबांग्लादेश2017-2020471622123*47.7510
यशस्वी जायसवालभारत2018-2020271386114*69.3312
अज़ीज़ुल हकीम तमीमबांग्लादेश2024-20252485310347.3816
अनामुल हक बिजॉयबांग्लादेश2009-201238132612835.8338
इसहाक मोहम्मदइंग्लैंड2025-2025832710446.7111
अविष्का फर्नांडोश्रीलंका2014-201739137913840.5544

इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन

  • पहले मैच में 48 (19 गेंद)
  • दूसरे मैच में 45 (34 गेंद)
  • तीसरे मैच में 86 (31 गेंद)
  • चौथे मैच में 143 (78 गेंद)
  • पांचवें मैच में 33 (42 गेंद)

ऑस्ट्रेलिया में वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन

  • पहले मैच में 38 (22 गेंद)
  • दूसरे मैच में 70 (68 गेंद)