ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ यूथ टेस्ट में इंडिया अंडर-19 का शानदार प्रदर्शन जारी है। मैकॉय में दूसरे और अंतिम मैच के पहले दिन पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 ने घुटने टेक दिए। ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 ने लंच तक 30 ओवर में 95 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। वह लंच के बाद 43.3 ओवर में 135 रन पर आउट हो गई। इंडिया अंडर-19 के तेज गेंदबाज हेनिल पटेल, खिलन पटेल और उद्धव मोहन ने शानदार गेंदबाजी की। हेनिल-खिलन ने 3-3 और उद्धव ने 2 विकेट लिए। दीपेश डी ने 1 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 की ओर से एलेक्स ली यंग ही केवल संघर्ष दिखा पाए थ। ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टॉप-3 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। उद्धव मोहन ने पहली ही और में साइमन बज को पवेलियन भेज दिया। बज गोल्डन डक हुए। इसके बाद उद्धव ने जेड हॉलिक को आउट किया। उन्होंने 7 रन बनाए। इसके बाद एलेक्स टर्नर 6 रन बनाकर आउट हुए। हेनिल पटेल ने विकेट झटका।
भारत के खिलाफ वनडे-T20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान: लाबुशेन की छुट्टी, स्टार्क की वापसी
ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट 10 ओवर के अंदर गिरे
ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट 10 ओवर के अंदर 32 रन पर गिर गए। कप्तान विल मालाजचुक और जेडन ड्रेपर आउट हुए। दोनों को हेनिल पटेल ने पवेलियन भेजा। मालाजचुक ने 10 और ड्रेपर ने 2 रन बनाए। इसके बाद यश देशमुख और एलेक्स ली यंग ने 59 रन की साझेदारी की। यश 22 रन बनाकर आउट हुए। खिलन पटेल ने उन्हें आउट किया। लंच तक एलेक्स ली यंग 36 और केसी बार्टन 3 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे।
एलेक्स ली यंग आखिरी विकेट के तौर पर आउट हुए
लंच के बाद केसी बार्टन 9 रन बनाकर रन आउट हुए। चार्ल्स लैचमुंड 1 और विल बायरोम बगैर खाता खोले आउट हुए। एलेक्स ली यंग 66 रन बनाकर आखिरी विकेट के तौर पर आउट हुए। जूलियन ऑस्बॉर्न बगैर खाता खोले नाबाद रहे। इंडिया अंडर-19 ने पहले मैच में पारी से ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को हराया था।
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 प्लेइंग 11
साइमन बज, एलेक्स टर्नर, जेड हॉलिक, विल मालजचुक (कप्तान), यश देशमुख, जेडन ड्रेपर, एलेक्स ली यंग (विकेटकीपर), केसी बार्टन, चार्ल्स लैचमुंड, विल बायरोम, जूलियन ऑस्बॉर्न।
इंडिया अंडर-19 प्लेइंग 11
वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, हरवंश पंगालिया (विकेटकीपर), खिलन पटेल, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, दीपेश देवेन्द्रन, उद्धव मोहन।