बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा को हाल ही में इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया गया था। इस टीम ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ तीन अनौपचारिक वनडे मैचों की सीरीज भी मेहमान टीम को हराकर 2-1 से जीती। लेकिन कप्तान तिलक वर्मा का बतौर बल्लेबाज प्रदर्शन बेहद निराशाजनक था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल सीरीज से पहले उनके पास बेहतरीन मौका था टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड में वापसी करने का। मगर उन्होंने अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मार ली।
तिलक वर्मा की बात करें तो उन्हें भविष्य में टी20 के अलावा वनडे के भी एक अहम खिलाड़ी के तौर पर देखा जाता है। इसलिए उनको टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद वनडे में प्रमोट करने के लिए इंडिया ए वनडे टीम की कमान सौंपी गई। मगर उन्होंने इस सीरीज में निराश किया और तीन मैचों में एक बार भी 40 रन तक का आंकड़ा नहीं छू पाए। वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी इस दौरान सवालों के घेरे में रहा।
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज में तिलक का प्रदर्शन
- पहला वनडे: 39 रन (58 गेंद), स्ट्राइक रेट- 67
- दूसरा वनडे: 29 रन (62 गेंद)*, स्ट्राइक रेट- 46
- तीसरा वनडे: 11 रन (23 गेंद), स्ट्राइक रेट- 47
ऊपर दिए गए आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि तिलक वर्मा ने बुरी तरह साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ एक सुनहरा मौका गंवा दिया। इन दिनों टी20 टीम में उनकी जगह पक्की है। लेकिन उनकी जो प्रतिभा है वो उन्हें तीनों फॉर्मेट के प्लेयर के तौर पर दिखाती है। मगर उनका प्रदर्शन लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास में कैसा है इस पर ही आगे उन्हें टीम इंडिया की अन्य दो फॉर्मेट की टीम में जगह मिल सकती है।
अभिषेक-तिलक ने मिलकर भी वनडे सीरीज में नहीं बनाए ऋतुराज जितने रन, नितीश रेड्डी भी बुरी तरह फ्लॉप
तिलक वर्मा ने 2023 में किया था वनडे डेब्यू
तिलक वर्मा ने सितंबर 2023 में यानी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले डेब्यू किया था। आखिरी बार वह दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेले थे। वह लगभग दो साल से भारत की वनडे टीम से बाहर हैं। उनके नाम चार वनडे मैचों में सिर्फ 68 रन दर्ज हैं और 52 उनका सर्वोच्च स्कोर है। यही मौका था वह सभी को प्रभावित करके टीम इंडिया में वापसी कर सकते थे। यह मौका तब और ज्यादा सुनहरा था जब टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हैं और कप्तान शुभमन गिल के खेलने पर सस्पेंस है।
फिलहाल इस प्रदर्शन के बाद उनकी अब भारतीय वनडे टीम में वापसी मुश्किल लग रही है। क्योंकि दूसरी ओर ऋतुराज गायकवाड़ ने तीन मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक समेत 210 रन बनाए थे। वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने थे। ऐसे में अगर तिलक का चयन होता है ऋतुराज से पहले यह बिल्कुल नाइंसाफी कही जाएगी। इसलिए तिलक ने कहीं ना कहीं मौका गंवाया है और अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मार ली है। 30 नवंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए टीम का अभी ऐलान नहीं हुआ है।
