इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच हुए तीन मैचों की सीरीज के पहले अनाधिकारिक वनडे मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतकीय पारी खेली। एक छोर से विकेट गिरते गए लेकिन वह क्रीज पर डटे रहे। लिस्ट ए क्रिकेट में यह उनका 17वां शतक है। इसी के साथ उन्होंने भारतीय नेशनल क्रिकेट टीम में भी एंट्री की दावेदारी ठोकी है। साथ ही श्रेयस अय्यर चोटिल हैं तो उनकी टीम इंडिया में एंट्री की सोशल मीडिया पर मांग उठी है।
ऋतुराज गायकवाड़ ने इस पारी में 129 गेंद पर 117 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 12 चौके भी लगाए। मगर वह अंत में टीम को जीत तक नहीं ले जा पाए। टियान वान वुरेन ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। लेकिन फिर भी उनकी पारी को लेकर सोशल मीडिया पर चारों तरफ चर्चे थे। उनको लेकर यूजर्स ने भी मांग करते हुए कहा कि उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलना चाहिए।
IND A vs SA A 1st Unofficial ODI Live Cricket Score: Watch Here
भारतीय टीम 30 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। उसमें अय्यर का खेलना मुश्किल है और अब इस शतक के बाद सेलेक्टर्स उनको मौका दे सकते हैं। गौरतलब है कि अय्यर नंबर 4 पर खेलते थे और रुतुराज उनकी गैरमौजूदगी में इस जगह पर आजमाए जा सकते हैं। इस पर अंतिम फैसला चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का होगा। इस पर से तस्वीर टीम का स्क्वाड जारी होने पर ही हटेगी।
ऋतुराज गायकवाड़ के रिकॉर्ड पर एक नजर
ऋतुराज गायकवाड़ के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने लिस्ट ए में अभी तक 87 मैचों की 84 पारियों में 4441 रन बना लिए हैं। इसमें उनके नाम 17 शतक और 17 अर्धशतक भी शामिल हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी वह 73 पारियों में 9 शतक और 16 अर्धशतक लगाकर 3146 रन बना चुके हैं। भारत की नेशनल टीम के लिए भी उन्होंने 23 टी20 इंटरनेशनल में एक शतक और चार अर्धशतक लगाकर 633 रन बनाए हैं। 6 वनडे इंटरनेशनल भी उन्होंने भारत के लिए खेले हैं जिसमें 71 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
