इंडिया ए के कप्तान ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार (8 नवंबर) को चोट से उबरने के बाद मैदान पर लौटकर भारतीय टीम प्रबंधन और प्रशंसकों को राहत प्रदान की। उन्होंने मैदान पर लौटने के बाद शानदार बल्लेबाजी की और 120 के स्ट्राइक रेट से 65 रन ठोक दिए।

ऋषभ पंत को बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चार दिवसीय मैच के तीसरे दिन 20 मिनट में तीन बार चोट लगी। इसके कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। वह 17 गेंद पर 20 रन बनाकर क्रीज पर थे। शेपो मोरेकी की गेंद पर पंत को रिवर्स पुल करते समय हेलमेट पर, फिर दाहिनी कोहनी पर और फिर पेट में चोट लगी। हर बार वह दर्द में साफ दिखाई दिए। टीम के फिजियो ने तीनों मौकों पर मैदान पर पहुंचे।

8 पारी में 4 शतक और 1 अर्धशतक, पंत के खेलने पर भी जुरेल नहीं होंगे भारत की प्लेइंग 11 से बाहर?

पंत की शानदार बल्लेबाजी

मुख्य कोच ऋषिकेश कानिटकर ने तीसरी बार पंत को एहतियात के तौर पर वापस पवेलियन बुला लिया। हालांकि, पंत खेलना जारी रखना चाहते थे। इसके बाद ध्रुव जुरेल के साथ हर्ष दुबे ने छठे विकेट के लिए 184 रन की साझेदारी की। हर्ष 84 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पंत फिर से मैदान पर उतरे और उन्होंने 54 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 65 रन ठोक दिए।

साउथ अफ्रीका ए को 417 रन का लक्ष्य मिला

ऋषभ पंत को काइल सिमंड्स ने पवेलियन भेजा। इसके बाद इंडिया ए ने 89.2 ओवर में 7 विकेट पर 382 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। ध्रुव जुरेल 127 रन बनाकर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका ए को 417 रन का लक्ष्य मिला। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका ए ने 11 ओवर में बगैर विकेट क 25 रन बना लिए। जॉर्डन हरमन 15 और लेसेगो सेनोक्वाने 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं।