IND A vs SA A Live Streaming: इंडिया ए बनाम साउथ अफ्रीका ए पहला टेस्ट गुरुवार से बेंगलुरु में शुरू हो रहा है। इस मैच में इंडिया ए टीम ऋषभ पंत की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी और पंत इंजरी से वापसी के बाद पहली बार एक्शन में नजर आएंगे। इस मैच के जरिए पंत अपनी फिटनेस भी परखेंगे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उनके लिए ये अभ्यास का भी अच्छा मौका होगा।

ऋषभ पंत इस साल इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और उसके बाद से वो तीन महीनों से मैदान से बाहर चल रहे थे। इंडिया ए टीम में साई सुदर्शन, एन जगदीशन, देवदत्त पडीक्कल, रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ी हैं जिन पर सबकी निगाहें रहने वाली है। इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों के लिए भी खुद को इस मैच के जरिेए साबित करने का अच्छा मौका होगा।

इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच मैच की शुरुआत गुरुवार सुबह 9.30 बजे से होगी और इस मैच में टॉस सुबह 9 बजे किया जाएगा। इस मैच के दौरान बेंगलुरु में मौसम साफ रहने की उम्मीद है और बारिश की संभावना सिर्फ छह फीसदी है जिसकी वजह से चिंता की कोई बात नहीं है और मैच के पूरा होने की उम्मीद है।

इंडिया ए बनाम साउथ अफ्रीका ए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच होने वाले चार दिवसीय अनाधिकारिक पहले टेस्ट मैच का प्रसारण टीवी पर लाइव नहीं किया जाएगा, लेकिन इसकी लाइल स्ट्रीमिंग JioHotstar पर उपलब्ध होगी।

भारत ए टीम: ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), साई सुदर्शन, एन जगदीसन, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, आयुष बदोनी, अंशुल कंबोज, हर्ष दुबे, तनुष कोटियान, यश ठाकुर, मानव सुथार, आयुष म्हात्रे, सारांश जैन।

दक्षिण अफ्रीका ए टीम: रुबिन हरमन (विकेटकीपर), मार्केस एकरमैन (कप्तान), जुबैर हमजा, जेसन स्मिथ, लेसेगो सेनोकवाने, काइल सिमंड्स, कोडी यूसुफ, त्शेपो मोरेकी, त्सेपो नदवांडवा, मिहलाली मपोंगवाना, रिवाल्डो मूनसामी, ओकुहले सेले, तियान वान वुरेन, जॉर्डन हरमन।