IND A vs SA A: इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को राजकोट में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच दोपहर 1.30 बजे से होगा और इस मैच में जीत हासिल करके इंडिया की नजर सीरीज जीतने पर होगी।

इंडिया ए ने तिलक वर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ए टीम को पहले वनडे मैच में 4 विकेट से हराया था। इस मैच में भारत को जीत जरूर मिली थी, लेकिन साउथ अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने जिस तरह से बैटिंग की थी वो कमाल का था। भारत ने इस टीम के पहले 5 विकेट 53 रन पर गिरा दिए थे, लेकिन फिर भी इस टीम ने 285 रन बना लिए थे। भारत को इससे सीख लेनी होगी।

इंडिया ए के पास सीरीज जीतने का मौका

वनडे सीरीज में 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया दूसरे मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में शायद ही कोई बदलाव करे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारत के लिए पारी की शुरुआत अभिषेक शर्मा के साथ ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे जिन्होंने पहले मैच में शतक लगाया था। तीसरे नंबर पर रियान पराग को मौका दिया जा सकता है जबकि चौथे नंबर पर खुद कप्तान तिलक वर्मा आएंगे।

इसके बाद बैटिंग क्रम में इशान किशन, नीतिश कुमार रेड्डी, निशांत सिंधू और हर्षित राणा होंगे। हर्षित टीम के लिए तेज गेंदबाजी भी करते हैं जबकि अन्य गेंदबाज के रूप में टीम में विपरज निगम, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा होंगे। विपरज पिछले मैच ज्यादा प्रभावी नहीं हो पाए थे और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था, लेकिन दूसरे मैच में उनसे अच्छे प्रदर्शन की आस होगी।

दूसरे वनडे के लिए इंडिया ए की टीम

अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, तिलक वर्मा (कप्तान), इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, निशांत सिंधू, हर्षित राणा, विपरज निगम, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।