इंडिया ए ने रविवार (16 नवंबर) को तीन मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ए को 9 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। इंडिया ए की जीत के हीरो निशांत सिंधु और हर्षित राणा रहे। दोनों कुल मिलाकर 7 विकेट लिए और साउथ अफ्रीका ए की कमर तोड़ दी। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक ठोककर सुनिश्चित किया कि इंडिया ए आसानी से मैच जीत जाए।
राजकोट से निरंजन शाह स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 30.3 ओव में 132 रन पर आउट हो गई। प्रोटियाज टीम के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूए बगैर आउट हो गए। एक समय मार्क्स एकरमैन की टीम ने अच्छी शुरुआत की थी। उसके ओपनर लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और रिवाल्डो मूनसामी ने 39 रन जोड़कर सधी शुरुआत दी थी। दोनों के आउट होने के बाद लगातार विकेट गिरते रहे।
साउथ अफ्रीका ए की बल्लेबाजी
साउथ अफ्रीका ए के लिए लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने 21 और रिवाल्डो मूनसामी ने 33 रन बनाए। डेलानो पोटगीटर ने 23 और डायन फॉरेस्टर ने 22 रन बनाए। प्रेनेलन सुब्रायेन ने 15 रन बनाए। कप्तान मार्क्स एकरमैन ने 7, जॉर्डन हरमन ने 4 और सिनेथेम्बा केशिले ने 3 रन बनाए। नकाबायोमजी पीटर और लूथो सिपाम्ला खाता नहीं खोल पाए। ओटनिल बार्टमैन बगैर खाता खोले नाबाद रहे। इंडिया ए के लिए निशांत सिंधु ने 16 रन देकर 4 और हर्षित राणा ने 21 रन देकर 3 विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 और तिलक वर्मा ने 1 विकेट लिए।
इंडिया ए की बल्लेबाजी
इंडिया ए ने 135 रनों के लक्ष्य को 27.5 ओवर में 1 विकेट पर 135 रन बनाकर हासिल कर लिया। ऋतुराज गायकवाड़ 68 और तिलक वर्मा 29 रन बनाकर नाबाद रहे। अभिषेक शर्मा 32 रन बनाकर आउट हुए। लूथो सिपाम्ला को उनका विकेट मिला। इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच तीसरा मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा।
