IND A vs PAK A: जितेश शर्मा की कप्तानी में इंडिया ए को पाकिस्तान ए के खिलाफ एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के लीग मैच में बुरी तरह से हार मिली। भारतीय टीम इस मुकाबले में पाकिस्तान के सामने बल्लेबाजी और गेंदबाजी किसी भी मामले में नहीं टिक पाई।
वैभव सूर्यवंशी के भरोसे रह गई भारतीय टीम
पाकिस्तान एक तगड़ी रणनीति के तहत भारत के खिलाफ मैदान पर उतरा था, लेकिन भारतीय टीम पहली जीत की खुमारी से बाहर ही नहीं निकल पाई और पूरी टीम वैभव सूर्यवंशी के भरोसे ही रह गई जिसका खमियाजा भुगतना पड़ा। इस मैच में पाकिस्तान को पता था कि जीत कैसे हासिल करनी है और वो अपने प्लान को मैदान पर पूरी तरह से लागू करने में सफल रहे।
इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता था और उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला नहीं किया बल्कि गेंदबाजी का निर्णय लिया। यूएई के खिलाफ इंडिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 297 रन बनाए थे, लेकिन पाकिस्तान को अपनी गेंदबाजी पर पूरा भरोसा था कि वो भारत को जल्दी आउट करने में सफल रहेंगे और ऐसा ही हुआ।
भारतीय बल्लेबाजों ने नहीं उठाई जिम्मेदारी
पाकिस्तान के खिलाफ जब भारत को पहले बैटिंग मिली तब पूरी टीम को ऐसा लगा कि एक बार फिर से वैभव की पारी से बड़ा स्कोर बनेगा। वैभव ने अच्छा खेला भी, लेकिन 45 रन पर ही आउट हो गए, लेकिन इसके बाद टीम में कई ऐसे बल्लेबाज थे जो टीम को बड़े स्कोर तक ले जा सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। वैभव के बाद कप्तान जितेश शर्मा, नेहल वढेरा, आशुतोष शर्मा जैसे हिटर मैदान पर आए, लेकिन वो पाकिस्तान गेंदबाजों के सामने कुछ नहीं कर पाए।
भारत ने 45 रन के अंदर अपने 7 विकेट गंवा दिए। जहां बल्लेबाजों को थोड़ा रुककर खेलने की जरूरत थी वहां सब जल्दी से जल्दी पवेलियन लौटते हुए नजर आए। इंडिया की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 19 ओवर मेंं 136 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान को ज्यादा बड़ा टारगेट नहीं मिला था और इस टीम ने 13.2 ओवर में 2 विकेट पर 137 रन बना लिए और मैच 8 विकेट से जीत लिया। इस हार के बाद भारत अंकतालिका में दूसरे नंबर पर चला गया जबकि पाकिस्तान की टीम ग्रुप बी में पहले नंबर पर आ गई।
