IND A vs PAK A: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में इंडिया ए अपना दूसरा लीग मैच पाकिस्तान ए के खिलाफ रविवार को खेलेगी। भारत ने इस टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत 148 रन की जीत के साथ यूएई को हराते हुए की थी। अब भारत की नजर पाकिस्तान को हराने पर होगी।
वैभव को लेकर डरी हुई तो जरूर होगी पाकिस्तानी टीम
इंडिया ने पहले मैच में जिस तरह से प्रदर्शन किया था उसे देखकर पाकिस्तान की टीम सहमी हुई तो जरूर होगी, लेकिन इस टीम को सबसे ज्यादा डर इंडिया के युवा 14 वर्षीय ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी से लग रहा होगा। इसका कारण साफ है कि वैभव ने यूएई के खिलाफ जिस तरह की पारी खेली थी साथ ही टी20 में उनका जिस तरह का रिकॉर्ड है और उनका जो खेलने का अंदाज होता है वो विरोधी टीम को डराने के लिए काफी होता है।
वैभव के बल्ले से जो 144 रन (42 गेंदों पर, 15 छक्के व 11 चौकों के साथ) की पारी दोहा में आई थी अगर उन्होंने कुछ इसी अंदाज में पाकिस्तान के खिलाफ खेल दिया तो इस टीम का क्या हाल होगा इसके बारे में सोचा जा सकता है। ऐसे में पाकिस्तान की टीम के निशान पर वैभव ही होंगे और उनको लेकर ये टीम ठोस रणनीति बनाने में जुटी हुई होगी ताकि उन्हें जल्दी आउट किया जा सके। अगर पाकिस्तान वैभव पर अंकुश नहीं लगा पाया और वो जम गए तो फिर कहानी अलग हो जाएगी।
170 गेंदों पर 9 मैचों मेंं 409 रन बना चुके हैं वैभव
वैभव सूर्यवंशी टी20 के कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं इसकी कहानी उनके आंकड़े साफ तौर पर बयां करते हैं। 14 साल के इस बैटर ने अपने करियर में अब तक 9 टी20 मुकाबले खेले हैं और इनकी 9 पारियों में उन्होंने 170 गेंदों का सामना करते हुए 409 रन बनाए हैं। इन मैचों में उनका औसत 45.44 का है जबकि उनका स्ट्राइक रेट 240.58 का है। इन 9 मैचों में उन्होंने 2 शतक और एक अर्धशतक लगाया है जबकि उनके बल्ले से 29 चौके और 41 छक्के लगाए हैं।
