एमर्जिंग एशिया कप 2025 में इंडिया ए-पाकिस्तान ए मैच के दौरान तब विवाद हो गया जब माज सदाकत को कैच आउट नहीं दिया गया। सुयश शर्मा की गेंद पर बाएं हाथ के बल्लेबाज सदाकत ने शॉट खेला। लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर तैनात नेहल वढेरा ने कैच पकड़ा और इसे नमन धीर के पास फेंक दिया। नमन ने कैच को पकड़ लिया और इंडिया ए खुशी मनाने लगी।

फील्ड अंपायर कैच चेक करने के लिए थर्ड अंपायर के पास गए। तबतक माज सदाकत पवेलियन की तरफ बढ़ चुके थे। नया बल्लेबाज क्रीज पर आ गया था। ब्राउंड्री के पास सदाकत को फोर्थ अंपयार ने रोका था। थर्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया वह बल्लेबाजी के लिए लौट आए। हैरान करने वाली बात यह है कि छक्का भी नहीं दिया गया। यानी नेहल वढेरा का पैर बाउंड्री से नहीं टच हुआ था।

जितेश शर्मा की अंपायर के साथ बहस

इसके बाद इंडिया ए टीम अंपायर को घेरकर खड़ी हो गई। जितेश शर्मा को अंपायर के साथ बहस करते देखा गया। उधर बाउंड्री के बाहर इंडिया ए के सपोर्ट स्टाफ को भी मैच अधिकारियों से बात करते देखा गया। माज सदाकत को जब नॉट आउट दिया गया तब पाकिस्तान ए का स्कोर 9.1 ओवर में 1 विकेट पर 93 रन था। वह 36 बॉल पर 56 रन बनाकर क्रीज पर थे। यासिर खान 11 रन बनाकर क्रीज पर थे।

माज सदाकत को कैच आउट क्यों नहीं दिया गया

मजेदार बात यह है कि माज सदाकत को कैच आउट नहीं दिया, लेकिन पाकिस्तान को रन भी नहीं मिला। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि माद और यासिर ने कैच देखने के प्रायस में रन नहीं पूरा किया। माज सदाकत को बाउंड्री पर कैच को लेकर नए नियमों की वजह से आउट नहीं दिया गया।

क्या है नया नियम

क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने हाल ही में बाउंड्री पर कैच के नियमों में बदलाव किया। इसके अनुसार बाउंड्री के पार चले जाने के बाद गेंद से दूसरी बार संपर्क में आने से पहले फील्डर को फील्ड ऑफ प्ले में आना जरूरी है। यह नियम रिले कैच पर भी लागू होगा। यदि कोई फील्डर गेंद को दूसरे फील्डर के पास फेंकता और कैच से पहले फील्ड ऑफ प्ले में वापस नहीं आता है तो भी बल्लेबाज नॉट आउट होगा।