इंडिया ‘ए’ और पाकिस्तान ए के खिलाड़ियों ने रविवार (16 नवंबर) को एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में मैच शुरू होने से पहले हाथ मिलाने से परहेज किया। इससे सितंबर में एशिया कप के दौरान भारत की सीनियर टीम द्वारा शुरू किए गए चलन जारी रहा। राष्ट्रगान के बाद दोनों टीमें अपने-अपने रास्ते चली गईं। पाकिस्तान ए ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया।

भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए सितंबर में एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था। उस टूर्नामेंट में दूसरे विकेटकीपर रहे और मौजूदा प्रतियोगिता में इंडिया ए के कप्तान जितेश शर्मा ने अपने सीनियर खिलाड़ी के नक्शेकदम पर चलते हुए टॉस के समय पाकिस्तान ए के कप्तान इरफान खान से हाथ नहीं मिलाया।

भारत-पाक क्रिकेट संबंध बुरे दौर से गुजर रहे

भारत-पाक क्रिकेट संबंध पिछले कुछ समय से सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी द्वारा दुबई में सूर्यकुमार को एशिया कप विजेता ट्रॉफी सौंपने से इनकार करने के बाद तनाव बढ़ गया। भारतीय पुरुष टीम ने पाकिस्तानी प्रतिनिधि से ट्रॉफी स्वीकार करने से इनकार कर दिया था।

इंडिया ए की प्लेइंग 11

प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर, जितेश शर्मा (कप्तान, विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, सुयश शर्मा।

पाकिस्तान ए की प्लेइंग 11

मोहम्मद नईम, माज सदाकत, यासिर खान, मोहम्मद फैक, इरफान खान (कप्तान), साद मसूद, गाजी गोरी (विकेटकीपर), शाहिद अजीज, उबैद शाह, अहमद दानियाल, सुफियान मुकीम।

पीटीआई इनपुट से खबर