Asia Cup Rising Stars 2025 India A vs Pakistan A: यूएई को 148 रन के करारी शिकस्त देने के बाद जितेश शर्मा की कप्तानी वाली इंडिया ए टीम अब पाकिस्तान ए टीम के साथ अपना अगला लीग मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारतीय टीम ने जिस तरह से पहला मैच जीता था उसके बाद वो बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी और पाकिस्तान को हराने को तत्पर रहेगी।

पाकिस्तान की बात करें तो ये टीम भी कम नजर नहीं आ रही है और इरफान खान की कप्तानी वाली इस टीम ने भी पहले मैच में जीत दर्ज की थी। भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों में कई शानदार प्लेयर हैं जो मैच के रुख को मोड़ने की ताकत रखते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि ये मैच काफी हाई वोल्टेज होने वाला है।

भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

भारत और पाकिस्तान दोनों इस मैच में मैदान पर अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन का साथ उतरेंगे। भारतीय बैटिंग लाइनअप की बात करें तो इसमें वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्या, जितेश शर्मा, नमनधीर, नेहल वढेरा जैसे खिलाड़ी हैं और ये प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहेंगे जबकि गेंदबाजी डिपार्टमेंट में सुयश शर्मा, यश ठाकुर, गुरजनप्रीत सिंह और रमनदीप सिंह हो सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ भारत शायद उसी प्लेइंग इलेवन का साथ उतर सकता है जो टीम यूएई के खिलाफ खेली थी।

पाकिस्तान की बात करें तो ये टीम भी अपने पिछले प्लेइंग इलेवन में शायद ही छेड़छाड़ करे। पाकिस्तान की बैटिंग लाइनअप में मोहम्मद नदीम, माज सकाकत, याशिर खान, मोहम्मद फैग, इरफान खान और साद मसूद जैसे बैटर होंगे जबकि गेंदबाजों की लिस्ट में उबैद शाह, मोहम्मद सलमान, माज सदाकत और साद मसूद जैसे खिलाडी होंगे। पाकिस्तान की रडार पर इस मैच में सबसे ज्याद वैभव सूर्यवंशी होंगे जिन्होंने यूएई के खिलाफ 144 रन की तूफानी पारी होगी।

इंडिया ए की संभावित प्लेइंग इलेवन

प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर, जितेश शर्मा (कप्तान व विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्ष दुबे,
यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, सुयश शर्मा।

पाकिस्तान ए की संभावित प्लेइंग इलेवन

यासिर खान, मोहम्मद नईम, मोहम्मद फैक, माज सदाकत, गाजी गोरी (विकेटकीपर), इरफान खान (कप्तान), साद मसूद, मुबासिर खान, उबैद शाह, अहमद दानियाल, मोहम्मद सलमान।