India A vs Australia A: ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और ये टीम 45.5 ओवर में 246 के स्कोर पर आउट हो गई। वो तो भला हो तिलक वर्मा का जिन्होंने टीम के लिए 94 रन की अहम पारी खेली और इंडिया के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाने का काम किया तो वहीं रियान पराग ने भी बेहद मुश्किल हालात में अर्धशतक लगाया।

शतक से चूक गए तिलक वर्मा

इस मैच में इंडिया ए के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता था और पहले बैटिंग करने का फैसला किया, लेकिन इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही और पहले 3 विकेट सिर्फ 17 रन के स्कोर पर ही गिर गए। अभिषेक शर्मा डक पर आउट हुए जबकि प्रभसिमरन सिंह ने एक रन पर अपना विकेट गंवा दिया और जब कप्तान श्रेयस अय्यर भी 8 रन पर आउट हो गए तब टीम काफी दबाव में आ गई।

टीम के 3 विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद रियान पराग और तिलक वर्मा ने पारी को संभालने का काम किया और चौथे विकेट के लिए दोनों के बीच 101 रन की साझेदारी हुई। ये साझेदारी अच्छी चल रही थी कि तभी रियान पराग 58 रन पर आउट हो गए। उन्होंने ये रन एक छक्का और 6 चौकों के साथ 56 गेंदों पर बनाए। रियान के आउट होने के बाद तिलक वर्मा एक छोर पर डटे रहे, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का ज्यादा साथ नहीं मिल पाया।

तिलक वर्मा ने 122 गेंदों पर 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 94 रन बनाए और अपने शतक से सिर्फ 6 रन से चूक गए। हर्षित राणा ने 21 रन जबकि रवि बिश्नोई ने 26 रन बनाते हुए उनका कुछ साथ निभाया, लेकिन टीम 50 ओवर पूरा नहीं खेल पाई। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जैक एडवर्ड्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि विल सदरलैंड और तनवीर संघा ने 2-2 विकेट हासिल किए। कंगारू टीम को जीत के लिए इंडिया ने 247 रन का टारगेट दिया।