Ind A vs Aus A: इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 171 रन के बड़े अंतर से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इस मैच में भारत की तरफ से कुल 58 बाउंड्रीज लगे जिसमें 19 छक्के थे जबकि 39 चौके शामिल थे।
पहले मैच में भारत ने 413 रन का बड़ा स्कोर बनाया और कंगारू टीम 242 रन पर ही सिमट गई। भारत के पास अब इस सीरीज में जीत हासिल करने का बड़ा मौका है और इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 अक्टूबर यानी शुक्रवार को खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पहले मैच को एकतरफा अंदाज में जीता और अब बारी दूसरे मैच में जीत हासिल करने की है। दूसरे वनडे में इंडिया ए टीम बदली हुई नजर आएगी और इस टीम में कई खिलाड़ियों की एंट्री होगी।
दूसरे वनडे में ऐसी हो सकती है इंडिया की प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया दूसरे मैच में भी एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरने की कोशिश करेगी और जीत हासिल करते हुए सीरीज को सील करने का प्रयास करेगी। पहले वनडे में शतक लगाने वाले प्रियांश आर्या दूसरे व तीसरे वनडे के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं ऐसे में अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह भारत के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। कप्तान श्रेयस ने पहले मैच में अच्छी लय पकड़ी और उन्होंने 83 गेंदों पर 110 रन ठोके, वो फिर से तीसरे क्रम पर नजर आ सकते हैं।
एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले तिलक वर्मा चौथे नंबर पर जबकि रियान और आयुष 5वें व छठे नंबर पर खेल सकते हैं। हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह टीम का हिस्सा हैं और इन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है जबकि टीम में स्पिनर के रूप में रवि बिश्नोई हो सकते हैं।
दूसरे वनडे के लिए इंडिया ए की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान) तिलक वर्मा, रियान पराग, आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, सूर्यांश शेडगे, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।
दूसरे-तीसरे वनडे मैच के लिए इंडिया ए की टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विपराज निगम, निशांत सिंधू, गुरजपनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।
