ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट के पहले दिन बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुतार ने शानदार प्रदर्शन किया। 23 साल के स्पिनर ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी। राजस्थान के इस स्पिनर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के चयन से पहले शानदार प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा।
श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में इंडिया ए की कमान संभाल रहे ध्रुव जुरेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कैंपबेल केलावे 9 रन बनाकर आउट हुए। प्रसिद्ध कृष्णा ने विकेट लिए। इंडिया ए को दूसरी सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई। सैम कोंस्टास को उन्होंने पवेलियन भेजा। उन्होंने 49 रन बनाए।
नाथन मैकस्वीनी चमके
मानव सुतार को पहला विकेट ओलिवर पीक के तौर पर मिला। उन्होंने 29 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने कूपर कोनोली को पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया ए कप्तान नाथन मैकस्वीनी ने 74 रन बनाए। उन्हें गुरनूर बरार ने पवेलियन भेजा। जोश फिलिप को मानव सुतार ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 39 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने विल सदरलैंड को पवेलियन भेजा। उन्होंने 10 रन बनाए।
सिराज, प्रसिद्ध और बरार को 1-1 विकेट मिले
सुतार के पांचवें शिकार कोरी रोचिकियोली बने। उन्होंने 2 रन बनाए। जैक एडवर्ड्स 88 के तौर पर ऑस्ट्रेलिया ए का 9वां विकेट गिरा। टोड मर्फी 18 और हेनरी थॉर्नटन 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ए ने 84 ओवर में 9 विकेट पर 350 रन बना लिए थे। मानव सुतार ने 5 विकेट लिए। गुरनूर बरार ने 2 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा 1-1 विकेट लिए। इस मैच में इंडिया ए के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज के अलावा केएल राहुल और नितीश कुमार रेड्डी खेल रहे हैं।
इंडिया ए की प्लेइंग 11
एन जगदीसन, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, नितीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, गुरनूर बरार, मानव सुतार।
ऑस्ट्रेलिया ए की प्लेइंग 11
सैम कोंस्टास, कैंपबेल केलावे, नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), ओलिवर पीक, कूपर कोनोली, जोश फिलिप (विकेटकीपर), जैक एडवर्ड्स, विल सदरलैंड, कोरी रोचिचियोली, टॉड मर्फी, हेनरी थॉर्नटन।