IND vs AUS A 2nd Test Match: इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जा रहे अनाधिकारिक दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में इंडिया ने स्टंप्स होने तक 2 विकेट पर 169 रन बना लिए हैं और अब ध्रुव जुरेल की टीम को जीत के लिए इस मैच में 243 रन और बनाने हैं। इस मैच में अब एक दिन का खेल और शेष बचा है। अभी क्रीज पर साई 44 रन बनाकर जबकि मानव सुधार एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
इस मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 185 रन बनाए थे और इस टीम की कुल बढ़त 411 रन की हो गई थी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 420 रन बनाए थे जबकि भारतीय टीम पहली पारी में 194 रन पर आउट हो गई थी और कंगारू टीम को 226 रन की बढ़त पहली पारी में मिली थी।
केएल राहुल ने खेली 74 रन की पारी
भारत को दूसरी पारी में जीत के लिए कुल 412 रन का टारगेट मिला था और भारत के लिए पारी की शुरुआत केएल राहुल और एन जगदीशन ने की। दोनों के बीच दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी हुई और फिर जगदीशन 36 रन के स्कोर प आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल ने 74 रन की अहम पारी खेली और फिर वो रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए।
दूसरी पारी में भी देवदत्त पडिक्कल का बल्ला नहीं चला और वो 5 रन बनाकर आउट हो गए जबकि पहली पारी में तो वो सिर्फ एक रन के स्कोर पर ही निपट गए थे। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कप्तान मैक स्वीनी ने 85 रन की अहम पारी खेली जबकि टीम के विकेटकीपर जोश फिलिप ने 50 रन बनाए। वहीं भारत की तरफ से दूसरी पारी में सिराज और यश ठाकुर ने 2-2 जबकि गुरनूर बरार और मानव सुथार ने 3-3 विकेट लिए।