IND A vs AUS A: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज करते हुए महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में 7 बार की चैंपियन और डिफेंडिंग ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया और फाइनल में जगह बना ली। इसके साथ ही भारत ने महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में तीसरी बार जगह बनाई और अब खिताब के लिए साउथ अफ्रीका से इस टीम की भिड़ंत होगी।

इस महिला वनडे कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक कोई भी मैच नहीं हारी थी, लेकिन सेमीफाइनल में इस टीम को भारत के हाथों पराजय मिली और इस वर्ल्ड कप में कंगारू टीम का सफर खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलिया का सामना इस वर्ल्ड कप में भारत से इससे पहले लीग मैच में हुआ था जिसमें हरमनप्रीत कौर की टीम को हार मिली थी, लेकिन भारत ने इस टीम को सेमीफाइनल में हराकर बदला भी ले लिया और ऑस्ट्रेलिया का घमंड भी तोड़ दिया।

तीसरी बार फाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली और तीसरी बार फाइनल में जगह बनाने की उपलब्धि हासिल की। इससे पहले भारत ने साल 2005 में फाइनल में जगह बनाई थी जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी। वहीं साल 2017 में भी भारत ने फाइनल में जगह बनाई थी और उसे इंग्लैंड के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था। अब भारत अपनी धरती पर फाइनल में पहुंची है।

भारत के पास पहली बार वर्ल्ड कप जीतने का मौका

भारत ने फाइनल में जगह बनाई और खिताब के लिए अब उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरना है। दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा। अब भारत के पास पहली बार वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका है। भारत ने अब तक वनडे वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीता है और अपनी घरेलू धरती पर उसके पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।

भारत ने चेज किया वनडे वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाते हुए 49.5 ओवर में 338 रन का बड़ा स्कोर बनाया था। इस स्कोर को देखकर यही लग रहा था कि क्या भारत जीत पाएगा, लेकिन भारतीय महिला टीम ने कमाल की बैटिंग करते हुए इस स्कोर को चेज कर लिया और मैच को 5 विकेट से जीत लिया। भारत के लिए जीत का चौका अमजोत कौर ने लगाया। भारत ने 48.3 ओवर में 5 विकेट पर 341 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की।