IND A vs AUS A 2nd test: इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को 2 मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया और इस टेस्ट सीरीज को 1-0 से जीत ली। दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत में केएल राहुल के नाबाद शतक के साथ साई सुदर्शन की बेहतरीन सेंचुरी का बड़ा योगदान रहा।

भारत को इस मैच में जीत के लिए 412 रन का टारगेट मिला था और जिस तरह की बल्लेबाजी टीम इंडिया की पहली पारी में रही थी उसके बाद ऐसा लग रहा था कि ये संभव हो पाएगा या नहीं, लेकिन केएल राहुल ने नाबाद रहते हुए भारत की जीत सुनिश्चित की और साई सुदर्शन व कप्तान ध्रुव जुरेल ने उन्हें पूरा सहयोग दिया। दूसरे टेस्ट में इंडिया की कप्तानी श्रेयस अय्यर की जगह ध्रुव जुरेल ने की थी।

केएल राहुल ने खेली नाबाद 176 रन की पारी

केएल राहुल इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 11 रन पर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने कमाल कर दिया और नाबाद 176 रन की पारी खेली। उन्होंने ये स्कोर 210 गेंदों का सामना करते हुए बनाया और इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 16 चौके लगाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से ठीक पहले केएल राहुल को इस पारी से काफी आत्मविश्वास मिलेगा और उनका इस तरह का फॉर्म भी टीम इंडिया के लिए अच्छा है।

साई सुदर्शन ने लगाया शतक, ध्रुव ने जड़ा अर्धशतक

भारत इस मैच की पहली पारी में 194 रन पर ढेर हो गया था तो वहीं दूसरी पारी में उसे जीत के लिए 412 रन का बड़ा टारटेग मिला, लेकिन राहुल के साथ-साथ साई सुदर्शन ने क्या शतक लगाया। उन्होंने 1 छक्के और 9 चौकों की मदद से 100 रन की पारी खेली जबकि कप्तान ध्रुव जुरेल ने भी दूसरी पारी में शानदार 50 रन बनाए। साई और ध्रुव जुरेल ने राहुल का पूरा साथ दिया और इसकी वजह से ही भारत ये स्कोर चेज कर पाया और मैच में टीम को जीत मिली। नितीश कुमार रेड्डी भी दूसरी पारी में 16 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

इस मैच में इंडिया ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 420 रन बनाए जबकि भारत पहली पारी में 194 रन पर आउट हो गए। इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 185 रन बनाए और मेजबान टीम की कुल बढ़त 411 रन को हो गई थी। फिर भारत ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 413 रन बनाते हुए मैच जीत लिया और सीरीज को भी अपने नाम कर लिया।