ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट में तीसरे दिन दूसरी पारी में इंडिया ए की टीम 312 रन पर आउट हो गई। साई सुदर्शन ने बेहतरीन शतक जड़ा। वहीं देवदत्त पडिक्कल शतक से चूक गए। इंडिया ए ने आखिरी 8 विकेट 96 रन पर गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया ए को 225 रन का टारगेट मिला। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक साई सुदर्शन 96 और पडिक्कल 80 रन बनाकर क्रीज पर थे।
सुदर्शन 7 और पडिक्कल 8 रन अपने स्कोर में जोड़कर पवेलियन लौट गए। सुदर्शन ने 103 और पडिक्कल ने 88 रन बनाए। इसके अलावा इशान किशन ने 32 रन बनाए। नवदीप सैनी 18 रन बनाकर नाबाद रहे। नितीश रेड्डी 17 रन बनाकर आउट हुए। बाबा इंद्रजीत 6, मानव सुथार 6 रन बनाकर आउट हुए। प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार बगैर खाता खोले आउट हुए।
फर्गस ओ नील ने 4 और टोड मर्फी ने 3 विकेट लिए
ऑस्ट्रेलिया ए के लिए फर्गस ओ नील ने 4,टोड मर्फी ने 3 विकेट लिए। ब्रेंडन डोगेट और ब्यू वेबस्टर ने 1-1 विकेट लिए। मर्फी ने सुदर्शन और पडिक्कल को पवेलियन भेजा। इसके अलावा मुकेश कुमार को आउट किया। ओ नील ने ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, मानव सुथार और प्रसिद्ध कृष्णा का विकेट लिया। ब्रेंडन डोगेट ने बाबा इंद्रजीत और ब्यू वेबस्टर ने नितीश रेड्डी को पवेलियन भेजा।
इंडिया ए की टीम पहली पारी में 107 रन पर आउट हो गई थी
इंडिया ए की टीम पहली पारी में 47.4 ओवर में 107 रन पर आउट हो गई थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए की टीम 62.4 ओवर में 195 रन पर आउट हो गई। मुकेश कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 और नितीश रेड्डी ने 1 विकेट लिया था। दूसरी पारी में भी इंडिया ए के गेंदबाजों से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
