IND A vs AUS A 1st test: इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन ध्रुव जुरेल के बाद देवदत्त पडीक्कल ने भी शतक लगा दिया। इससे पहले ध्रुव जुरेल ने भी पहली पारी में टीम के लिए शतक लगाया था। इन दोनों की शतक के दम पर अब मैच ड्रॉ की तरफ अग्रसर है।

खबर लिखे जाने तक खेल के चौथे दिन भारत ने 4 विकेट पर 441 रन बना लिए हैं और कंगारू टीम से फिलहाल 91 रन ही पीछे है। इस वक्त क्रीज पर ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडीक्कल शतकीय पारी खेलकर मौजूद हैं। इससे पहले कंगारू टीम ने 6 विकेट पर पहली पारी में 532 रन बनाए थे और ध्रुव व देवदत्त की शतकीय पारी से श्रेयस अय्यर की लाज बच गई और मैच के ड्रॉ होने की पूरी संभावना है।

ध्रुव के बाद देवदत्त भी चमके

ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत के खिलाफ विशाल स्कोर बनाया था और इसके जबाव में भारत ने अपने पहले 4 विकेट 222 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम शायद इस स्कोर तक नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडीक्कल ने मिलकर बाजी पूरी तरह से पलट दी और मैच का रुख भी मोड़ दिया।

ध्रुव जुरेल ने तो मैच के तीसरे दिन ही शतक लगा दिया था, लेकिन देवदत्त ने ये कमाल चौथे दिन के पहले ही सेशन में कर लिया। खबर लिखे जाने तक देवदत्त पडीक्कल 104 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे जबकि ध्रुव जुरेल 139 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 339 गेंदों पर 226 रन की साझेदारी भी हो चुकी है।

इससे पहले पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय कप्तान श्रेयस अय्यर 8 रन बनाकर आउट हो गए थे जबकि अभिमन्यु ईश्वरन ने 44 रन की पारी खेली थी। साई सुदर्शन ने टीम के लिए 73 रन का योगदान दिया था जबकि एन जगदीशन ने भी 64 रन की अच्छी पारी खेली थी। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। ये अनाधिकारिक टेस्ट मैच 4 दिनों का है।