भारत में इसी साल होने वाले वनडे विश्व कप का शेड्यूल जारी हो गया है। इसी के साथ क्रिकेट के महाकुंभ की उल्टी गिनती भी शुरू हो गई है। विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच से होगा और फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। विश्व कप का सबसे बड़ा और हाईवोल्टेज मैच भारत-पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।

वर्ल्ड कप में यह मैच होंगे हाईवोल्टेज

इस विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के अलावा भी कुछ ग्रुप स्टेज मैच ऐसे होंगे जिनपर हर किसी की नजर रहेगी और क्रिकेट फैंस इन्हें कतई मिस नहीं करना चाहेंगे। यह प्रमुख मैच निर्धारित करेंगे कि विश्व कप के फाइनल में कौन भिड़ सकता है? आइए आपको बताते हैं कि भारत-पाकिस्तान के अलावा इस वर्ल्ड कप में कौन से ऐसे मैच हैं, जिसमें कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (5 अक्टूबर, 2023)

विश्व कप का आगाज ही इस बड़े मैच से होगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड 2019 वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट थी और वह मैच क्रिकेट इतिहास का सबसे यादगार मैच रहा था। फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीत लिया था, लेकिन दोनों टीमों के बीच खिताब के लिए जो लड़ाई देखने को मिली थी वह जबरदस्त थी। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड इस साल भी विश्व कप की फेवरेट टीमें हैं। इंग्लैंड व्हाइट बॉल क्रिकेट में हाल के कुछ सालों में एक खतरनाक टीम बनकर उभरी है। 2019 विश्व कप जीतने के बाद इंग्लैंड ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप भी जीत लिया था।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (8 अक्टूबर, 2023)

विश्व कप में अगर भारत-पाकिस्तान के बाद सबसे हाईवोल्टेज मैच कोई रहने वाला है तो वह यही होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वनडे फॉर्मेट की दो सबसे धाकड़ टीमें हैं। ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा बार विश्व कप जीतने वाली टीम है तो वहीं इंडिया हर बार ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने वाली टीम है। हालांकि फिर भी इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी ही रहेगा। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी भारत को हराया है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (13 अक्टूबर, 2023)

दक्षिण अफ्रीका की टीम हर बार आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे खतरनाक टीमों में से एक नजर आती है और यह टीम टूर्नामेंट में अच्छा खेलती भी है, लेकिन सबसे ज्यादा अनलकी रहने की वजह से दक्षिण अफ्रीका विश्व चैंपियन का खिताब जीतने से दूर है। 2019 विश्व कप में भी दक्षिण अफ्रीका ने तीन मुकाबले जीते थे, जिसमें से एक जीत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थी। ऐसे में इस बार भी दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला बहुत बड़ा मैच रहेगा। अगर दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को मात दे दी तो यह टूर्नामेंट का उलटफेर भी होगा।

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (7 अक्टूबर, 2023)

अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमें विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में कभी भी बड़ा उलटफेर करके दुनिया को चौंका सकती हैं। खासकर बांग्लादेश इन कामों को करने में माहिर है। बांग्लादेश का विश्व कप 2023 में पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ होगा। यह मैच भी हाईवोल्टेज मैच होगा। दोनों टीमों में खतरनाक बल्लेबाज और धाकड़ गेंदबाज हैं, इसलिए यह भिड़ंत काफी दिलचस्प रहेगी। बांग्लादेश के पास भले ही बड़े टूर्नामेंट खेलने का अनुभव ज्यादा हो, लेकिन अफगानिस्तान का क्रिकेट लेवल भी अब काफी उपर चला गया है।

भारत-पाकिस्तान (15 अक्टूबर, 2023)

क्रिकेट फैंस के दिल की धड़कनों को थाम देने वाला यह हाईवोल्टेज मैच किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में बहुत खास होता है। भारत-पाकिस्तान की टक्कर इसलिए सबसे बड़ी होती है क्योंकि यह दोनों क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी हैं। इसके अलावा भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ सालों से सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में मैच देखने को मिलता है। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का एक शानदार रिकॉर्ड अजेय है। आज तक पाकिस्तान की टीम वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ नहीं जीती है।