आईपीएल 2025 में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने बड़ी बात कही। बासित ने कहा कि अगर यशस्वी जायसवाल पाकिस्तान में ऐसा करते तो लोग वहां कहते कि उसे बाहर निकालो।
यशस्वी जायसवाल ने उस वक्त ही सुर्खियां बटोर ली थी जब उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में एक करोड़ से ज्यादा की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। सबको इंतजार था कि आखिर उन्हें डेब्यू करने का मौका कब मिलेगा और ऐसा हो भी गया। राजस्थान ने लखनऊ के खिलाफ उन्हें ओपन करने का मौका दिया और उन्होंने 20 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली। वैभव ने अपनी पारी की पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर को छक्का लगा दिया और उनके इस निडर अप्रोच की जमकर तारीफ की गई।
पाकिस्तान में लोग कहते, उसे बाहर निकालो
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने भी वैभव की जमकर तारीफ की और अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि 14 साल का बच्चा वैभव सूर्यवंशी। जिस तरह से उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का मारा वो बहुत बड़ी बात है। कल्पना कीजिए कि अगर वह पहली गेंद पर छक्का मारने की कोशिश में आउट हो जाते तो क्या होता, लोग क्या कहते, पाकिस्तान में लोग कहते, उसे बाहर निकालो, लेकिन इस तरह से आत्मविश्वास दिया जाता है, जो बाद में फल देता है। बासित का कहना है कि जिस तरह से राजस्थान ने उन पर भरोसा दिखाया वो कमाल का था और अगर आप इस तरह से खिलाड़ी का आत्मविश्वास बढ़ाते हैं तो वो बाद में और अच्छा करते हैं।
14 वर्षीय क्रिकेट खिलाड़ी सूर्यवंशी को राजस्थान ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था। वैभव को सपनों को पूरा करने के लिए उनके पिता ने अपने खेत तक बेच दिए थे। उनके कोच मनीष ओझा ने वैभव के समर्पण की काफी तारीफ की और ये भी कहा कि उन्हें आगे बढ़ाने में उनके परिवार ने काफी त्याग किए। उनके पिता संजीव सूर्यवंशी ने अपने खेत बेच दिए ताकि उनका बेटा अपने क्रिकेट के सपनों को पूरा कर सके। वहीं राजस्थान टीम ने भी वैभव को तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जिससे कि वो आईपीएल में खेल सकें और दिग्गज गेंदबाजों का सामना कर सकें।