IML 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के 12वें मुकाबले में इंडिया मास्टर्स के नियमित कप्तान सचिन तेंदुलकर वेस्टइंडीज मास्टर्स के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरे। क्रिकेट फैंस जरूर चाह रहे होंगे कि ब्रायन लारा की टीम के खिलाफ तेंदुलकर कप्तानी करें और दोनों लीजेंड के बीच एक बड़ा मुकाबला देखने को मिले, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और खेल प्रेमियों को निराश होना पड़ा।
तेंदुलकर की जगह युवराज को मिली कप्तानी
वेस्टइंडीज के खिलाफ तेंदुलकर के मैदान पर नहीं उतरने के बाद इस टीम की कमाल युवराज सिंह को सौंपी गई। सचिन तेंदुलकर ने इससे पहले लगातार 4 मैचों में भारत की कप्तानी की थी, लेकिन 5वें मैच में उन्हें आराम दिया गया। इस मैच में वेस्टइंडीज में टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। वहीं सचिन के नहीं होने की वजह से भारत के लिए पारी की शुरुआत अंबाती रायुडू के साथ सौरव तिवारी ने की।
इंडिया ने इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5वें मैच से पहले तक तेंदुलकर की कप्तानी में 4 मैच खेले थे जिसमें भारत को 3 मैचों में जीत मिली थी जबकि एक मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। सचिन तेंदुलकर ने कंगारू टीम के खिलाफ ओपन करते हुए इंडिया के लिए शानदार पारी खेली थी और उन्होंने 64 रन की बेहतरीन इनिंग खेली थी, लेकिन फिर भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
इंडिया मास्टर्स प्लेइंग इलेवन
अंबाती रायुडू (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, सौरभ तिवारी, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, राहुल शर्मा, धवल कुलकर्णी, अभिमन्यु मिथुन।
वेस्टइंडीज मास्टर्स प्लेइंग इलेवन
ड्वेन स्मिथ, किर्क एडवर्ड्स, लेंडल सिमंस, ब्रायन लारा (कप्तान), विलियम पर्किन्स (विकेट कीपर), जोनाथन कार्टर, नरसिंह देवनारायण, एश्ले नर्स, जेरोम टेलर, टीनो बेस्ट, सुलेमान बेन।