IML 2025 INDM vs WIM final Match Live Streaming: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का फाइनल मुकाबला इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में सचिन तेंदुलकर के सामने ब्रायन लारा की चुनौती होगी जिस पर पार पाने के बाद ही इंडिया को चैंपियन बनने का गौरव हासिल होगा।
इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स दोनों टीमें इस वक्त अच्छी लय में दिख रही हैं। पहले सेमीफाइनल में जहां इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज में गजब का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका मास्टर्स को हराते हुए फाइनल का सफर तय किया। सेमीफाइनल में भारत की तरफ से युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था।
वैसे फाइनल में इंडिया का सामना वेस्टइंडीज से होगा, लेकिन इससे पहले जब लीग मैच में दोनों टीमों की टक्कर हुई थी उसमें भारत को जीत मिली थी। हालांकि इस मैच में भारत की कप्तानी सचिन तेंदुलकर की जगह युवराज सिंह ने की थी, लेकिन वो टीम को जीत दिलाने में सफल रहे थे। वैसे फाइनल में दोनों टीमों के बीच दिलचस्प मैच होने की पूरी उम्मीद है। आइए आपको बताते हैं कि आप इस मैच में किस तरह से लाइव देख सकते हैं साथ ही इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं।
इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स का फाइनल मैच कब होगा?
इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच फाइनल मुकाबला 16 मार्च यानी रविवार को आयोजित किया जाएगा।
इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स फाइनल मैच कहां होगा?
इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स, इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का फाइनल मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।
इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स फाइनल मैच कब शुरू होगा?
इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स, इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का फाइनल शाम 7:30 बजे (IST) शुरू होगा, टॉस शाम 7:00 बजे होगा।
इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स फाइनल मैच की लाइव टीवी पर कहां देख सकते हैं?
इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स, इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 फाइनल का लाइव प्रसारण भारत में कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स चैनलों पर उपलब्ध होगा।
इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?
इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स, इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।