International League T20 2023, Dubai Capitals vs MI Emirates: इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में रविवार को दुबई कैपिटल्स (DC) और एमआई अमीरात (MI Emirates) के बीच मैच में गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई। मैच में 40 ओवर में 428 रन बने। इस दौरान 28 छक्के और 26 चौके लगे। दुबई कैपिटल्स (DC) ने एमआई अमीरात (MI Emirates)को 16 रनों से हरा दिया।
दुबई कैपिटल्स (DC)की ओर से जो रूट और कप्तान रोवमैन पॉवेल ने धुआंधार बल्लेबाजी की। रूट ने 54 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 151.85 के स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए। वहीं पॉवेल ने 41 गेंद पर 10 छक्के और 4 चौके की मदद से 236.59 के स्ट्राइक रेट से 97 रन बनाए। टीम ने दोनों की आतिशी पारी की मदद से 20 ओवर में 3 विकेट 222 रन का स्कोर खड़ा किया।
नजीबुल्लाह जादरान ने 9 गेंद पर ठोके 30 रन
एमआई अमीरात (MI Emirates) की ओर से कप्तान कीरोन पोलार्ड ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। उन्होंने 38 गेंद पर 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 226.32 के स्ट्राइक रेट से 86 रन ठोके। इसके अलावा नजीबुल्लाह जादरान ने 9 गेंद पर 333.33 के स्ट्राइक रेट से 30 रन ठोक दिए। लेकिन टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 206 रन ही बना पाई।
आईएल टी20 प्वाइंट्स टेबल
प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो गल्फ जायंट्स (Gulf Giants) 4 में से 4 मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर है। डेजर्ट वाइपर्स (Desert Vipers) की टीम 4 में से 3 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर है। एमआई अमीरात (MI Emirates) की टीम 4 में से 3 मैच जीतकर तीसरे, दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) 5 में से 2 मैच जीतकर चौथे, शारजहां वारियर्स (Sharjah Warriors) 4 में 1 मैच जीतकर पांचवें और अबूधाबी नाइटराइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders ) 5 में से 5 मैच हारकर आखिरी पायदान पर है।