भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बुधवार (1 सितंबर) को पहली बार हुई इंटरनेशनल लीग टी20 नीलामी में किसी भी टीम के लिए नहीं बिके। उनका बेस प्राइस 120,000 अमेरिकी डॉलर (1 करोड़ 6 लाख रुपये) है, लेकिन किसी भी टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई। नीलामी ने लोगों को हैरान कर दिया, क्योंकि अश्विन एक दशक से भी ज्यादा समय तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का हिस्सा रहे हैं।
आईएलटी20 की नीलामी में टीमों ने युवा और विदेशी खिलाड़ियों पर खूब पैसा खर्च किया, लेकिन कई नामी खिलाड़ी नहीं बिके। अश्विन के अलावा इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा और पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर को भी खरीदार नहीं मिला। हालांकि, इन सभी खिलाड़ियों की ऑक्शन के अंत में फिर बोली लग सकती है। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि क्या अश्विन को खरीदार मिलेगा, क्योंकि उनका बेस प्राइस काफी ज्यादा था।
अश्विन का करियर
अश्विन भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हैं। उन्होंने भारत के लिए 65 टी20 मैच खेले हैं और 6.90 की इकॉनमी रेट से 72 विकेट लिए हैं। आईपीएल में उन्होंने पांच फ्रैंचाइजियों के लिए 221 मैच खेले और 187 विकेट लिए हैं। इसके अलावा निचले क्रम में महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं । अश्विन 2018 और 2019 में पंजाब किंग्स के कप्तान भी रहे और 2010 और 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई।
रविचंद्रन अश्विन बीबीएल में खेलेंगे
रविचंद्रन अश्विन ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए थे। हाल ही में उन्होंने विदेशी लीगों में खेलने के लिए आईपीएल से भी संन्यास ले लिया। वह हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में सिडनी थंडर से जुड़े। इसके अलावा हॉन्गकॉन्ग सिक्सेज में भी भारत के लिए खेलते दिखेंगे।