भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का कहना है कि उनकी टी20 टीम में रविचंद्रन अश्विन जैसा गेंदबाज कभी नहीं होगा। पूर्व बल्लेबाज ने यह भी कहा कि वह सुनील नरेन या वरुण चक्रवर्ती जैसे विकेट लेने वाले गेंदबाजों को अपनी टीम में रखना पसंद करेंगे।
मांजरेकर की टिप्पणी तब आई जब अश्विन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे क्वालिफायर में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ आखिरी ओवर में सात रन का बचाव करने में विफल रहे। केकेआर के खिलाफ मैच में अश्विन ने लगातार गेंद पर शाकिब अल हसन और सुनील नरेन का विकेट चटकाकर असाधारण शुरुआत की थी।
हालांकि, अश्विन ने राहुल त्रिपाठी को ऑफ स्टंप के बाहर हाफ-ट्रैकर वाइड फेंकी, जिसे बल्लेबाज ने आराम से लॉन्ग ऑफ पर भेज दिया और अपनी टीम की फाइनल की सीट पक्की की। अश्विन पूरे मैच के दौरान चीजों को चुस्त-दुरुस्त रखने में कामयाब रहे, लेकिन एक खराब गेंद फेंकी और दिल्ली कैपिटल्स से फाइनल की सीट छिन गई।
मांजरेकर ने ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ से कहा, ‘हमने अश्विन के बारे में बात करने में बहुत समय बर्बाद किया है। टी20 गेंदबाज अश्विन किसी भी टीम में बड़ी ताकत नहीं हैं। अगर आप अश्विन को बदलना चाहते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि ऐसा होने वाला है, क्योंकि वह पिछले पांच-सात साल से ऐसे ही हैं। हम टेस्ट मैचों में अश्विन के बारे में सोच सकते हैं, जहां वह वह शानदार हैं।’
उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड में उन्हें एक भी टेस्ट मैच में नहीं खिलाना उनका उपहास उड़ाने जैसा था। लेकिन आईपीएल और टी20 क्रिकेट की बात करें तो अश्विन पर समय बर्बाद किया गया।’
रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, वकार यूनिस के बाद तोड़ा मुथैया मुरलीधरन का रिकॉर्ड
क्रिकेटर से विशेषज्ञ बने मांजरेकर ने कहा, ‘रविचंद्रन अश्विन तीनों फॉर्मेट्स में पांच साल से एक ही तरह से गेंदबाजी करने में सफल रहे हैं।’ मांजरेकर ने यह भी कहा कि वह टर्निंग विकेट पर वरुण चक्रवर्ती या युजवेंद्र चहल को अपनी टीम में रखना पसंद करेंगे।
मांजरेकर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पिछले पांच साल में हमें दिखाया है कि उसने एकतरह की गेंदबाजी की है। मेरी टीम में अश्विन जैसा कोई नहीं होगा, क्योंकि अगर मुझे टर्निंग पिच मिलती है, तो मैं वरुण चक्रवर्ती या सुनील नरेन या युजवेंद्र चहल जैसे लोगों से उम्मीद करूंगा। चहल और वे अपना काम कैसे करते हैं, वे आपको विकेट दिलाते हैं।’
संजय मांजरेकर ने कहा कि विकेट लेने की क्षमता की कमी के कारण फ्रैंचाइजी अश्विन को टीम में रखने में दिलचस्पी नहीं ले सकती हैं। 56 वर्षीय ने कहा, ‘अश्विन लंबे समय से टी20 क्रिकेट में विकेट लेने वाले गेंदबाज नहीं रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि कोई फ्रैंचाइजी अश्विन को टीम में सिर्फ कम रन देने के लिए रखना पसंद करेगी।’