एशिया कप 2025 के लिए जो भारतीय टीम चुनी गई उसमें श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज या फिर मोहम्मद शमी को जगह नहीं दी गई। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने बताया कि अगर ये खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए खेल रहे होते तो उन्हें किस कैटेगरी में रखा जाता। वहीं उन्होंने इन खिलाड़ियों को एशिया कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं दिए जाने पर निराशा और हैरानी भी जाहिर की।
श्रेयस, यशस्वी, शमी, सिराज ए कैटेगरी में होते
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने एशिया कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को शामिल न किए जाने पर हैरानी जताई है। यशस्वी जायसवाल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम में बैकअप ओपनर के रूप में रखा गया था, लेकिन इस बार उन्हें टीम में जगह नही दी गई जबकि श्रेयस ने आईपीएल में दमदार प्रदर्शन किया था, लेकिन फिर भी उन्हें टीम से बाहर रखा गया। हालांकि यशस्वी स्टैंडबाय की लिस्ट में हैं।
बासित अली ने यूट्यूब शो गेम टाइम पर कामरान अकमल से कहा कि श्रेयस अय्यर, यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी अगर पाकिस्तान में होते ना ये लोग ए श्रेणी (ए कैटेगरी) में होते (ये पाकिस्तान की ए श्रेणी में होते)। उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर के साथ तो कुछ ज्यादा ही हो गया और उन्हें भारतीय टीम में होना चाहिए था।
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने हाल ही में अपने केंद्रीय अनुबंध की घोषणा की जिसमें किसी भी खिलाड़ी को ए कैटेगरी में नहीं रखा गया। पीसीबी ने नए अनुबंध में ए कैटेगरी को ही हटा दिया। यहां तक की बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ी को बी कैटेगरी में रखा गया। पीसीबी ने कहा है कि बेहतर प्रदर्शन के साथ खिलाड़ियों के अनुबंधों में भी सुधार हो सकता है।