आईसीसी की दूसरी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नियमों में सीरीज से ज्यादा मुकाबले जीतने को महत्व दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर पुष्टि की कि भारत और इंग्लैंड के बीच अगस्त में पांच मैचों की सीरीज से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के दूसरे चक्र के दौरान जीत दर्ज करने पर 12 अंक, मुकाबला ड्रॉ होने पर चार अंक और मैच टाई होने पर छह अंक दिए जाएंगे।

आईसीसी ने यह भी बताया कि जीते गए अंकों के प्रतिशत का इस्तेमाल 2021-23 के चक्र में स्थानों का निर्धारण करने के लिए किया जाएगा। इससे पहले हर टेस्ट सीरीज के लिए 120 अंक तय किए गए थे, जिससे असमानता पैदा होती थी, क्योंकि दो टेस्ट मैचों की एक श्रृंखला में एक टेस्ट जीतने पर टीम को 60 अंक मिल जाते थे, जबकि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में एक मैच जीतने पर केवल 24 अंक मिलते थे। समाचार एजेंसी पीटीआई ने पिछले महीने ही रिपोर्ट दे दी थी कि आईसीसी डब्ल्यूटीसी के दूसरे चक्र के लिए नई अंक प्रणाली शुरू करने जा रही है।

आईसीसी के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी ज्योफ अलारडाइस ने कहा कि कोरोनावायरस के कारण पहली डब्ल्यूटीसी के मुकाबलों में अड़चनें पैदा हुईं। हमने उन व्यवधान से सबक लेकर ये बदलाव अंक प्रणाली को सरल बनाने के लिए किए गए हैं।

आईसीसी की ओर से जारी बयान में अलारडाइस के हवाले से कहा गया है, ‘हमें प्रतिक्रिया मिली थी कि पिछली अंक प्रणाली को सरल बनाने की जरूरत है। क्रिकेट समिति ने प्रत्येक मैच के लिए एक नई मानकीकृत प्रणाली का प्रस्ताव रखते समय इसे ध्यान में रखा।’

जून 2023 में समाप्त होने वाले डब्ल्यूटीसी के दूसरे चक्र में पांच टेस्ट मैचों की केवल दो सीरीज शामिल हैं। इनमें भारत-इंग्लैंड सीरीज के अलावा इस साल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज सीरीज शामिल है।

ऑस्ट्रेलिया के अगले साल के भारत दौरे में चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे। यह नए चक्र में चार मैचों की एकमात्र सीरीज होगी। नौ टेस्ट टीमें कुल छह-छह सीरीज खेलेंगी। इनमें से पिछली बार की तरह हर टीम को तीन सीरीज स्वदेश और तीन विदेश में खेलनी होंगी।

इंग्‍लैंड के अलावा साउथ अफ्रीका और बांग्‍लादेश का भी दौरा करेगी टीम इंडिया

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करणम में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्‍ट सीरीज खेलेगी। वहीं, विदेशी धरती पर उसे इंग्‍लैंड, साउथ अफ्रीका और बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी होगी। अगस्त 2021 में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से डब्ल्यूटीसी के दूसरे संस्करण की शुरुआत होगी।