भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। टीम इंडिया अपनी तैयारियों में व्यस्त है तो फैंस अपनी तैयारियों में। 15 अगस्त के मौके पर टीम इंडिया के एक ऐसे ही फैन ने अपनी दीवानगी दिखाई और वह अहमदाबाद से कश्मीर जा पहुंचा। श्रीनगर के लोकप्रिय लाल चौक पर उन्होंने न सिर्फ झंडा फहराया बल्कि खास संदेश भी दिया।
अरुण के शरीर पर है कई टैटू
गुजरात के रहने वाले अरुण अहमदाबाद में जाना-माना नाम है। वह टीम इंडिया का हर मैच देखने स्टेडियम पहुंचते हैं और अहमदाबाद में काफी लोकप्रिय हैं। उनके सिर पर ‘INDIA’ नाम का और पीठ पर ‘INDIAN ARMY’ नाम का टैटू है। इस स्वतंत्रता दिवस पर अरुण ने कश्मीर में शांति का संदेश देना का फैसला किया।
कश्मीर पहुंचे अरुण
अरुण ने अपने पूरे शरीर पर तिरंगा बनाया हुआ था। वहीं हाथ में भी झंडा पकड़ा हुआ था। इस अवतार में जब उन्होंने लाल चौक के घंटाघर पर तिरंगा लहराया तो सबकी नजर उन्हीं पर टिक गई। सोशल मीडिया पर भी अरुण की तस्वीरें वायरल हो गईं। अरुण को कश्मीर में बहुत प्यार मिला। उन्होंने एएनआई को बताया, ‘मैं कुछ दिन पहले यहां आया और मुझे यहां के लोगों बहुत समर्थन और प्यार मिला। कई ने मेरे साथ सेल्फी भी खिंचवाई। मेरा अबतक का अनुभव शानदार रहा।’
लाल चौक से दिया शांति का संदेश
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं यहां पहली बार आया हूं और मैं भाईचारा और शांति का संदेश देना चाहता हूं। मेरे माथे पर इंडिया और पीठ पर इंडियन आर्मी का टैटू है। जब भी टीम इंडिया अहमदाबाद में खेलती है मैं इसी तरह शरीर को रंग कर उन्हें चीयर करने पहुंचता हूं।’ भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत पांच अक्टूबर से होगी। भारत अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मुकाबला खेलेगा। इसके अलावा टूर्नामेंट का फाइनल भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा।
