वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद भारतीय टीम की नजर अब अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत पर है। भारत को यह मुकाबला फिरोजशाह कोटला पर खेलना है जहां दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पिछले सप्ताह खेले गए मैच में 700 से अधिक रन बने थे। एक बड़ी जीत भारत को पाकिस्तान से आगे खड़ा कर सकती है। यह सारा मामला अंकतालिका से जुड़ा है।

चौथे स्थान पर है भारत

वर्ल्ड कप रॉबिन राउंड फॉर्मेट में खेला जा रहा है जहां हर टीम एक-एक बार दूसरी टीम का सामना करती है। अंकतालिका के टॉप पर रहने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाती है। फिलहाल पहले स्थान पर न्यूजीलैंड है जिसके दो मैचों में चार अंक हैं। मंगलवार को पाकिस्तान ने श्रीलंका को मात दी जिसके बाद वह चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका है जिसके दो अंक हैं। वहीं भारतीय टीम चौथे स्थान पर है।

पाकिस्तान से आगे निकलने का है मौका

भारत के भी दो अंक हैं लेकिन साउथ अफ्रीका बेहतर नेटरनरेट के कारण उससे आगे है। भारत अगर बुधवार को अफगानिस्तान को मात देता है तो उसके चार अंक हो जाएंगे। वह अंक के लिहाज से पाकिस्तान की बराबरी पर होगा। वहीं अगर यह बड़ी जीत होगी तो वह नेरनरेट के मामले में पाकिस्तान से आगे निकल जाएगा। इस तरह भारत दूसरे और पाकिस्तान तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा।

दिल्ली में होगी रनों की बरसात

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती नौ अलग अलग जगहों पर हालात के अनुरूप ढलने की होगी । चेपॉक पर धीमे और स्पिनरों के मददगार विकेट के बाद अब फिरोजशाह कोटला पर खेलना है जहां दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पिछले सप्ताह खेले गए मैच में 700 से अधिक रन बने थे। ऐसे में एक बार फिर यहां रनों की बरसात देखने को मिल सकती है। भारतीय बल्लेबाज अगर रंग में आ जाते हैं तो यहां 400 का स्कोर भी उनके लिए कम नहीं होगा। शुभमन गिल डेंगू के कारण यह मैच नहीं खेल पायेंगे जिससे इशान किशन को एक बार फिर रोहित के साथ पारी का आगाज करने का मौका मिलेगा।