World Cup 2023 Points Table: अफगानिस्तान ने मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड को रविवार को आईसीसी विश्व कप में हराकर बड़ा उलटफेर किया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर 49.5 ओवर में 284 रन बनाये। जवाब में इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में 215 रन पर आउट हो गई। पहले दोनों मैच हारकर आई अफगानिस्तान टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में इंग्लैड को उन्नीस साबित कर दिया । इस उलटफेर ने पॉइंट्स टेबल पर भी काफी असर डाला है।
इंग्लैंड की हार
इंग्लैंड इस शर्मनाक हार के बाद पांचवें स्थान पर ही कायम है। उसके पास अफगानिस्तान को हराकर टॉप चार में जाने का मौका था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। उसके तीन मैचों में केवल दो ही अंक हैं। वहीं इंग्लैड की इस हार का पाकिस्तान को फायदा हुआ है जो कि अब भी टॉप चार में कायम है। इंग्लैंड की जीत उसे टॉप 5 से बाहर कर सकती थी। पाकिस्तान के तीन मैचों में चार अंक हैं।
अंकतालिका के आखिर में ऑस्ट्रेलिया
इस अंकतालिका में फैंस को जो बात सबसे ज्यादा हैरान करेगी वह यह है कि पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इस समय आखिरी स्थान पर है। पैट कमिंस की टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं और उसे दोनों में ही हार का सामना करना पड़ा है। उसका नेटरनरेट-1.846 का है। वह नीदरलैंड्स से भी खराब स्थिति में है।
वहीं भारतीय टीम अपने अजेय अभियान के चलते टॉप स्थान पर कायम है। भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया, फिर अफगानिस्तान और अपने पिछले मैच में पाकिस्तान को मात दी है। तीन मैचों में छह अंक और 1.821 के नेटरनरेट के साथ भारतीय टीम पहले नंबर पर है।