डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है और इस टीम के श्रीलंका के खिलाफ हुए लीग मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के यह पांचवां लीग मैच था और इस टीम को पांच में से सिर्फ एक मैच में जीत मिली है जबकि इस टीम को चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पांच में से चार मैच हारकर अंकतालिका में इंग्लैंड की स्थिति काफी खराब है जबकि पांच में पांच मैच जीतकर भारतीय टीम शीर्ष पर काबिज है।
नौवें नंबर पर पहुंच गई इंग्लैंड
श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले इंग्लैंड की टीम अंकतालिका में आठवें नंबर पर थी, लेकिन अब यह टीम एक पायदान और नीचे गिर गई है और नौवें नंबर पर खिसक गई है। इंग्लैंड कि टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं जिसमें उसे सिर्फ एक में जीत मिली है और इसके सिर्फ 2 अंक हैं। श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में इंग्लैंड की टीम ने 33.2 ओवर में 156 रन बनाए थे और श्रीलंका ने 25.4 ओवर में 2 विकेट पर 160 रन बनाकर मैच जीत लिया।
भारत शीर्ष पर कायम
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया लगातार अच्छा खेल रही है और अब तक खेले 5 मैचों में इस टीम को सभी में जीत मिली है। टीम इंडिया के इस वक्त 10 अंक हैं और यह टीम अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी टीमें (भारत को छोड़कर) हार का स्वाद चख चुकी है और सिर्भ भारत ही इससे अब तक अछूता है।
अंकतालिका में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है जिसने 5 में से 4 मैच जीते हैं और 8 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है जबकि न्यूजीलैंड ने भी 5 में से 4 मैच जीते हैं और इस टीम के भी 8 अंक हैं, लेकिन वह नेट रन रेट के आधार पर फिलहाल तीसरे नंबर पर है। पाकिस्तान की टीम 4 अंक के साथ छठे नंबर पर है। श्रीलंका की बात करें तो इंग्लैंड को हराने के बाद अब इस टीम के 5 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक हो गए हैं और यह टीम अब प्वाइंट टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गई है।