भारत में गुरुवार से क्रिकेट के महाकुंभ की शुरुआत होने वाली है। क्रिकेट की टॉप टीमें वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए चुनौती पेश करेंगी। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस अपनी पसंदीदा टीम का उत्साह बढ़ाने के भारत पहुंच रहे हैं। हालांकि स्टैंड्स में पाकिस्तानी फैंस के नजर आने की उम्मीद बहुत कम है। दोनों देशों के बीच चल रहे राजनैतिक विवादों की वजह से पाकिस्तानी फैंस को वीजा नहीं दिया गया है लेकिन पाकिस्तानी टीम को अपने शिकागो चाचा का साथ जरूर मिलेगा।
मोहम्मद बाशिर उर्फ शिकागो चाच पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बड़े फैन हैं। वह हर अहम मैच में अपनी टीम को चीयर करने पहुंचते हैं। 66 साल के बाशिर तीन हार्ट अटैक झेल चुके हैं लेकिन उनके दिल में क्रिकेट को लेकर जुनून कम नहीं हुआ है। वह करीब 500 मैच देख चुके हैं। पाकिस्तान की टीम पहले मैच में नीदरलैंड्स का सामना करने उतरेंगी और तब स्टैंड्स में उन्हें चीयर करने वाले इकलौते फैन बाशिर ही होंगे।
वर्ल्ड कप के कारण बाशिर ने बदला अपना इरादा
बाशिर को इस बात का डर नहीं है कि वह हजारों भारतीय फैंस के बीच पाकिस्तान का झंडा फहराने वाले इकलौते फैन होंगे। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ‘जिंदगी नए अनुभवों का नाम है। अगर मैं अपनी टीम का इकलौता समर्थक हूं तो यह मेरी लिए यादगार अनुभव है। इससे मुझे पाकिस्तान का समर्थन करने के और कारण मिलेंगे। मैं क्यों डरूंगा। लोग मेरे साथ बहुत अच्छे हैं।’ बाशिर के पसंदीदा क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी हैं। उन्होंने तय किया था कि वह धोनी के रिटायरमेंट के बाद मैच देखने के लिए सफर नहीं करेंगे। वर्ल्ड कप ने उन्हें फिर इस ओर खींचा। वह भारत में हो रहे वर्ल्ड कप को किसी भी तरह मिस नहीं करना चाहते थे।
हैदराबाद के दामाद हैं बाशिर
बाशिर का भारत से खास रिश्ता है। वह हैदराबाद के बेटे भी हैं और दामाद भी। उनके पिता हैदराबाद से कराची गए थे। इसके बाद बाशिर ने हैदराबाद से ही ताल्लुक रखने वाली लड़की से शादी की। वह खुद को हैदराबाद का दामाद मानते हैं और इसे अपना घर कहते हैं। अपनी पत्नी के लिए वह कई बार खास टी शर्ट पहनते हैं जिसपर लिखा, ‘जिस देश में गंगा बहती है उस देश की मेरी बीवी है।’ यह कपल शिकागो में अपना रेस्त्रां चलता है जहां की खासियत हैदराबादी बिरयानी ही है। इस बिजनेस के कारण बाशिर अपने क्रिकेट के शौक को पूरा कर पाते हैं।