इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC)ने बुधवार (12 नवंबर) को अक्टूबर के लिए वुमेंस क्रिकेटर ऑफ द मंथ का ऐलान कर दिया। महिला वर्ल्ड कप 2025 की उपविजेता साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वॉल्वार्ट को वुमेंस क्रिकेटर ऑफ द मंथ चुना गया है। उन्होंने भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना और ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी एश गार्डनर को पछाड़ा।
वॉल्वार्ट ने महिला वर्ल्ड कप में 8 मैच में 67.14 के औसत और 97.91 के स्ट्राइक रेट से 470 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट के पहले मैच में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। टीम 69 रन पर आउट हो गई थी। टीम ने अपने तीसरे मैच में लय हासिल की। भारत के खिलाफ इस मैच में वॉल्वार्ट ने 70 रन बनाए।
वॉल्वार्ट का सेमीफाइनल और फाइनल में शानदार प्रदर्शन
वॉल्वार्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 169 रनों की पारी खेली। इसके बदौलत साउथ अफ्रीका ने 319 रन स्कोर खड़ा किया और फाइनल में जगह बनाई। वॉल्वार्ट की कप्तानी में पहली बार हुआ कि साउथ अफ्रीका की टीम महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची। भारत के खिलाफ फाइनल में भी उन्होंने बेहतरीन पारी खेली थी। उन्होंने शतक जड़ा था, लेकिन साउथ अफ्रीका हार गई थी।
वॉल्वार्ट ने क्या कहा
प्लेयर ऑफ द मंथ बनने पर वॉल्वार्ट ने कहा, “महिला क्रिकेट के ऐतिहासिक आयोजन के दौरान भारत में हुए विश्व कप में टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद यह पुरस्कार जीतना सम्मान की बात है। इस टूर्नामेंट में बेहतरीन मैच हुए और उल्लेखनीय प्रदर्शन के कारण यह सम्मान और भी सार्थक हो जाता है। हालांकि, टूर्नामेंट जीतना आदर्श होता, लेकिन हमें अपनी जीत और अपने अटूट जज्बे पर गर्व है। हमें पूरा विश्वास है कि आईसीसी विश्व कप खिताब हमारे करीब है। मैं सभी के समर्थन की सराहना करती हूं और मैदान पर आपको गौरवान्वित करने के लिए मैं हमेशा प्रयासरत रहूंगी।”
