ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2025 Final match, IND-U19 vs SA-U19: भारतीय अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम का सामना आईसीसी अंडर 19 वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के साथ हुआ। इस फाइनल मुकाबले में भारत ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया और खिताब अपने नाम कर लिया। गोंगाडी त्रिशा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए फाइनल का प्लेयर ऑफ द मैच जबकि प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 309 रन बनाए और 7 विकेट भी लिए।
भारत ने साल 2023 में यानी इस टूर्नामेंट के डेब्यू सीजन में शेफाली वर्मा की कप्तानी में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था और इसके ठीक बाद दूसरे सीजन यानी साल 2025 में निकी प्रसाद की कप्तानी में भारत ने फिर से चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। भारत ने लगातार दो बार इस खिताब को जीतने में सफलता हासिल की और आईसीसी इतिहास में पहली बार भारत ने अपने खिताब को डिफेंड करने का कमाल किया। भारत ने इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया और अपराजित रहते हुए आखिरकार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
भारत को मिली आसान जीत, जीता खिताब
फाइनल मुकाबले में भारत को प्रोटियाज के खिलाफ आसान जीत मिली। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 82 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 83 रन का आसान टारगेट मिला। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 11.2 ओवर में एक विकेट पर 84 रन बनाकर मैच को जीत लिया। भारत की ओपनर बल्लेबाज जी कमालिनी ने 8 रन बनाए। इसके बाद गोंगाडी त्रिशा ने 33 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से नाबाद 44 रन जबकि सानिका चालके ने 22 गेंदों पर नाबाद 26 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई और चैंपियन बना दिया।
फाइनल मुकाबले में भारत की शानदार गेंदबाजी
फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम की गेंदबाजी गजब की रही और विरोधी टीम इस शानदार गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से सरेंडर नजर आई। फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका टीम की चार बल्लेबाज डक पर आउट हो गई जबकि 7 बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाईं। साउथ अफ्रीका के लिए बेस्ट स्कोरर मीके वान वूर्स्ट रहीं जिन्होंने 23 रन बनाए जबकि ओपनर बल्लेबाज जेमा बोथा ने 16 रन जबकि फे काउलिंग ने 15 रन की पारी खेली।
भारत की कप्तान निकी प्रसाद ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच के दौरान 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। इनमें से सिर्फ जोशिथा वीजे ही सिर्फ ऐसी गेंदबाज रहीं जिन्हें कोई विकेट नहीं मिला। भारत की तरफ से सबसे बेहतरीन गेंदबाजी गोंगाडी त्रिशा ने की और उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा पारुनिका सिसोदिया ने 4 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि शबनम शकील ने 2 ओवर में 7 रन देकर एक विकेट लिए। वहीं आयुषी शुक्ला ने 4 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट लिए वैष्णवी शर्मा ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए।