इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (19 नवंबर) को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया। लंबे समय बाद यह देखने को मिला है कि भारत और पाकिस्तान किसी आईसीसी टूर्नामेंट में अलग-अलग ग्रुप में हैं। ऐसे में अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबला होने की गारंटी नहीं है। पांच बार की चैंपियन भारतीय टीम ग्रुप ए में है। वहीं दो बार की चैंपियन पाकिस्तान ग्रुप बी में हैं। दोनों टीमों का मुकाबला ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ने पर सुपर-6 में हो सकता है।

चारों ग्रुप से तीन-तीन टीमें सुपर-6 में पहुंचेंगी। भारत और पाकिस्तान को क्वालीफाई करने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए।भारतीय टीम के ग्रुप में बांग्लादेश, अमेरिका और न्यूजीलैंड हैं। पाकिस्तान के ग्रुप में जिम्बाब्वे, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड हैं। भारतीय टीम को पहला मुकाबला 15 जनवरी को अमेरिका से भिड़ना है। पाकिस्तान को पहला मुकाबला 16 जनवरी को इंग्लैंड से खेलना है। भारत तीनों मुकाबले बुलावायो में खेलेगा। पाकिस्तान तीनों मैच हरारे में खेलेगा। नीचे दोनों टीमों का शेड्यूल देख सकते हैं।

T20 विश्व कप की इस तारीख से होगी शुरुआत? अहमदाबाद में फाइनल, वानखेड़े में होगा सेमीफाइनल मैच!

ग्रुप ए- भारत, बांग्लादेश, अमेरिका और न्यूजीलैंड।
ग्रुप बी- जिम्बाब्वे, पाकिस्तान, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड।

भारत-पाकिस्तान ने कब-कब जीते खिताब

भारतीय अंडर-19 टीम ने 1999-00, 2007-08, 2012, 2017-18 और 2021-22 में खिताब जीता है। पाकिस्तान अंडर-19 टीम ने 2003-04 और 2005-06 में खिताब जीता।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत का शेड्यूल

दिनमैचमैदानजगह
15 जनवरीयूएसए बनाम भारतक्वींस स्पोर्ट्स क्लबबुलावायो
17 जनवरीभारत बनाम बांग्लादेशक्वींस स्पोर्ट्स क्लबबुलावायो
24 जनवरीभारत बनाम न्यूजीलैंडक्वींस स्पोर्ट्स क्लबबुलावायो
24 जनवरीभारत बनाम न्यूजीलैंडक्वींस स्पोर्ट्स क्लबबुलावायो

अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का शेड्यूल

दिनमैचमैदानजगह
16 जनवरीपाकिस्तान बनाम इंग्लैंडताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लबहरारे
19 जनवरीपाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंडताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लबहरारे
22 जनवरीजिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तानताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लबहरारे