इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी हैं। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को तगड़ा नुकसान हुआ है और वह चार स्थान नीचे खिसकर 9वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा छठे स्थान पर बरकरार हैं और वह भारत के अब टॉप बल्लेबाज बन गए हैं। जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप-5 में जगह बना ली है।
इसके अलावा ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में कैरेबियाई स्टार जेसन होल्डर ने भारतीय स्टार रविंद्र जडेजा को पछाड़कर एक बार फिर से नंबर एक स्थान कब्जा लिया है। जडेजा हाल ही में मोहाली टेस्ट में 175 रन की पारी और मैच में 9 विकेट लेने के बाद नंबर एक पर पहुंचे थे। दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर बरकरार हैं।
टॉप-10 बल्लेबाजों में तीन भारतीय
आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाजों में भारत के तीन खिलाड़ी शामिल हैं। रोहित शर्मा सर्वाधिक 754 रेटिंग पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर हैं। वहीं चार स्थान का नुकसान उठाकर 9वें स्थान पर पहुंचे विराट कोहली के 742 रेटिंग पॉइंट्स हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस सूची में 10वें स्थान पर हैं और उनके 738 रेटिंग पॉइंट्स हैं।
भारत के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाने वाले श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने तीन स्थान के फायदे के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी एक स्थान का फायदा हुआ है और वह अब 9वें से 8वें स्थान पर आ गए हैं। इसके अलावा इस सूची में कोई बदलाव नहीं हुआ। मार्नस लाबुशेन 936 पॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज हैं।
टॉप-5 गेंदबाजों में दो भारतीय शामिल
गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह को सबसे बड़ा फायदा हुआ है। उनके अलावा 5 से 10 तक स्थित सभी गेंदबाजों को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। बुमराह अब 10वें से सीधे चौथे स्थान पर आ गए हैं। रविचंद्रन अश्विन 850 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। यानी टॉप-5 में दो भारतीय गेंदबाज अब शामिल हो गए हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस 892 अंक के साथ टॉप पर हैं।