बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के साथ-साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बीच टक्कर चल रही है। टेस्ट क्रिकेट में बैटिंग, बॉलिंग और ऑलराउंडर रैंकिंग की बात करें तो 30 में से 16 खिलाड़ी दोनों देशों के हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो दोनों टीमों को मिलाकर 6 खिलाड़ी टॉप-10 खिलाड़ियों में हैं। गेंदबाजी की बात करें तो दोनों देशों के 5 खिलाड़ी शीर्ष-10 में हैं। ऑलराउंडर की बात करें तो दोनों देशों के 5 खिलाड़ी टॉप-10 में हैं। 4 टेस्ट की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से अजेय बढ़त के साथ आगे है।
टेस्ट में बल्लेबाजों की रैंकिंग
टेस्ट में बल्लेबाजों की रैंकिंग की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के 4 खिलाड़ी टॉप 10 में हैं। नंबर 1 पर मार्नस लाबुशेन हैं। दो पर स्टीव स्मिथ हैं। ट्रेविस हेड चौथे नंबर पर और उस्मान ख्वाजा नंबर 10 पर हैं। भारत के 2 खिलाड़ी टॉप 10 में हैं। ऋषभ पंत नंबर 6 और रोहित शर्मा नंबर 7 पर हैं।
टेस्ट में गेंदबाजों की रैंकिंग
गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो शीर्फ पर इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज 40 साल के जेम्स एंडरसन टॉप पर हैं। भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन हैं। जसप्रीत बुमराह 5वें और रविंद्र जडेजा 9वें नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की बात करें तो कप्तान पैट कमिंस तीसरे नंबर पर हैं। मिचेल स्टार्क 10वें नंबर पर हैं।
टेस्ट में ऑलराउंडर्स की रैंकिंग
ऑलराउंडर्स की बात करें तो भारत की तूती बोल रही है। तीन खिलाड़ी टॉप 10 में हैं। नंबर 1 पर रविंद्र जडेजा हैं। वहीं दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन हैं। अक्षर पटेल भी नंबर 5 पर काबिज हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो मिशेल स्टार्क छठे और कप्तान पैट कमिंस आठवें नंबर पर हैं।