भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला है। ऋषभ पंत और बेन डकेट ने टेस्ट करियर में सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की है। पंत को 1 स्थान और डकेट को 5 स्थान का फायदा हुआ है। शुभमन गिल ने पहली पारी में शतक जड़ा था। वह 5 स्थान ऊपर चढ़कर 20वें नंबर पर पहुंच गए। ओली पोप को भी शतक लगाने का फायदा हुआ। वह 3 रैंक ऊपर 19वें नंबर पर पहुंच गए।
ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा। 801 रेटिंग अंक के साथ वह सातवें नंबर पर पहुंच गए। बेन डकेट ने पहली पारी में 60 रन की पारी खेली। दूसरे में शतक जड़ा। वह 13वें से 8वें नंबर पर पहुंच गए। उनके 787 रेटिंग अंक हो गए हैं। इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी जो रूट नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज हैं, जबकि उनके साथी खिलाड़ी हैरी ब्रूक दूसरे नंबर पर हैं। केएल राहुल को भी शतक जड़ने का फायदा हुआ। वह 10 रैंक की छलांग लगाकर 38वें नंबर पर पहुंचे।
विदेश में शतक पर शतक ठोक रहे ऋषभ पंत, लेकिन भारत को मिल रही हार
मुश्फिकुर रहीम और नजमुल हसन शांतो को फायदा
श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहा। मुश्फिकुर रहीम ने गॉल में 163 रन की पारी खेली। वह 11 रैंक ऊपर 28वें नंबर पर पहुंच गए। नजमुल हसन शांतो ने दोनों पारियों में शतक जड़ा था। वह 21 रैंक की छलांग लगाकर 29वें नंबर पर पहुंच गए। टेस्ट गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है।
जसप्रीत बुमराह शीर्ष पर बरकरार
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए और शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के लिए थोड़ी खुशी की बात यह रही कि उन्होंने इसी टेस्ट में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन के बाद टेस्ट ऑलराउंडर्स की सूची में तीन पायदान की छलांग लगाकर पांचवां स्थान हासिल किया है।