टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल के ऐलान के दौरान मंगलवार (25 नवंबर) को भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया को ललकार दिया। भारतीय कप्तान ने कहा कि वह नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल खेलना चाहते हैं। ध्यान रहे कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही भारत को ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में हराया था। 19 नवंबर 2023 को खेले गए मैच में सूर्यकुमार यादव खेले थे। अगर पाकिस्तान नहीं पहुंचा तो टी20 वर्ल्ड कप 2026 का फाइनल भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल के ऐलान के दौरान एंकर जतिन सप्रू ने सूर्यकुमार यादव से पूछा कि वह फाइनल किसके खिलाफ खेलना चाहेंगे? इस जवाब देते हुए भारतीय कप्तान ने कहा, “टी20 वर्ल्ड कप फाइनल, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद, ऑस्ट्रेलिया।” इस दौरान स्टेज पर भारत के दो वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर मौजूद थे। बता दें कि भारत ग्रुप ए में है। उसके अलावा इस ग्रुप में अमेरिका, पाकिस्तान, नामीबिया और नीदरलैंड्स हैं।

भारत के ग्रुप पर क्या बोले सूर्यकुमार

सूर्यकुमार ने भारत के ग्रुप को लेकर कहा, “ग्रुप अच्छा लग रहा है। काफी ठीक-ठाक है। हम अच्छी जगहों पर खेल रहे हैं, मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद। फिर आप 15 तारीख के मैच (पाकिस्तान के खिलाफ) की बात करते हैं तो हमने हाल ही में उनके साथ खेला और हमने अच्छा प्रदर्शन किया। आपने देखा होगा कि पूरा क्रिकेट पर फोकस था, कुछ और पर नहीं। लेकिन हां, मुझे यकीन है कि यह एक अच्छा मैच होगा। लड़के हमेशा भारत-पाकिस्तान मैच के लिए उत्साहित रहते हैं। जब वे मैदान पर जाते हैं तो उनका अच्छा समय बीतता है।”

ICC Men’s T20 World Cup 2026

7 फरवरी – 8 मार्च 2026 | भारत और श्रीलंका
तारीखमैचस्थान
ग्रुप स्टेज – सप्ताह 1
शनिवार, 7 फरवरीपाकिस्तान v नीदरलैंडSSC, कोलंबो
शनिवार, 7 फरवरीवेस्टइंडीज v बांग्लादेशकोलकाता
शनिवार, 7 फरवरीभारत v USAचेन्नई
रविवार, 8 फरवरीन्यूजीलैंड v अफगानिस्तानचेन्नई
रविवार, 8 फरवरीइंग्लैंड v नेपालमुंबई
रविवार, 8 फरवरीश्रीलंका v आयरलैंडप्रेमदासा, कोलंबो
सोमवार, 9 फरवरीबांग्लादेश v इटलीकोलकाता
सोमवार, 9 फरवरीजिम्बाब्वे v ओमानSSC, कोलंबो
सोमवार, 9 फरवरीदक्षिण अफ्रीका v कनाडाअहमदाबाद
मंगलवार, 10 फरवरीनीदरलैंड v नामीबियादिल्ली
मंगलवार, 10 फरवरीन्यूजीलैंड v UAEचेन्नई
मंगलवार, 10 फरवरीपाकिस्तान v USASSC, कोलंबो
बुधवार, 11 फरवरीदक्षिण अफ्रीका v अफगानिस्तानअहमदाबाद
बुधवार, 11 फरवरीऑस्ट्रेलिया v आयरलैंडप्रेमदासा, कोलंबो
बुधवार, 11 फरवरीइंग्लैंड v वेस्टइंडीजमुंबई
गुरुवार, 12 फरवरीश्रीलंका v ओमानकैंडी
गुरुवार, 12 फरवरीनेपाल v इटलीमुंबई
गुरुवार, 12 फरवरीभारत v नामीबियादिल्ली
शुक्रवार, 13 फरवरीऑस्ट्रेलिया v जिम्बाब्वेप्रेमदासा, कोलंबो
शुक्रवार, 13 फरवरीकनाडा v UAEदिल्ली
शुक्रवार, 13 फरवरीUSA v नीदरलैंडचेन्नई
शनिवार, 14 फरवरीआयरलैंड v ओमानSSC, कोलंबो
शनिवार, 14 फरवरीइंग्लैंड v बांग्लादेशकोलकाता
शनिवार, 14 फरवरीन्यूजीलैंड v दक्षिण अफ्रीकाअहमदाबाद
रविवार, 15 फरवरीवेस्टइंडीज v नेपालमुंबई
रविवार, 15 फरवरीUSA v नामीबियाचेन्नई
रविवार, 15 फरवरीभारत v पाकिस्तानप्रेमदासा, कोलंबो
ग्रुप स्टेज – सप्ताह 2
सोमवार, 16 फरवरीअफगानिस्तान v UAEदिल्ली
सोमवार, 16 फरवरीइंग्लैंड v इटलीकोलकाता
सोमवार, 16 फरवरीऑस्ट्रेलिया v श्रीलंकाकैंडी
मंगलवार, 17 फरवरीन्यूजीलैंड v कनाडाचेन्नई
मंगलवार, 17 फरवरीआयरलैंड v जिम्बाब्वेकैंडी
मंगलवार, 17 फरवरीबांग्लादेश v नेपालमुंबई
बुधवार, 18 फरवरीदक्षिण अफ्रीका v UAEदिल्ली
बुधवार, 18 फरवरीपाकिस्तान v नामीबियाSSC, कोलंबो
बुधवार, 18 फरवरीभारत v नीदरलैंडअहमदाबाद
गुरुवार, 19 फरवरीवेस्टइंडीज v इटलीकोलकाता
गुरुवार, 19 फरवरीश्रीलंका v जिम्बाब्वेप्रेमदासा, कोलंबो
गुरुवार, 19 फरवरीअफगानिस्तान v कनाडाचेन्नई
शुक्रवार, 20 फरवरीऑस्ट्रेलिया v ओमानकैंडी
शनिवार, 21 फरवरीY2 v Y3प्रेमदासा, कोलंबो
रविवार, 22 फरवरीY1 v Y4कैंडी
रविवार, 22 फरवरीX1 v X4अहमदाबाद
सोमवार, 23 फरवरीX2 v X3मुंबई
मंगलवार, 24 फरवरीY1 v Y3कैंडी
बुधवार, 25 फरवरीY2 v Y4प्रेमदासा, कोलंबो
गुरुवार, 26 फरवरीX3 v X4अहमदाबाद
गुरुवार, 26 फरवरीX1 v X2चेन्नई
शुक्रवार, 27 फरवरीY1 v Y2प्रेमदासा, कोलंबो
शनिवार, 28 फरवरीY3 v Y4कैंडी
रविवार, 1 मार्चX2 v X4दिल्ली
रविवार, 1 मार्चX1 v X3कोलकाता
नॉकआउट स्टेज
बुधवार, 4 मार्चसेमीफाइनल 1अहमदाबाद
गुरुवार, 5 मार्चसेमीफाइनल 2मुंबई
फाइनल
रविवार, 8 मार्चफाइनलअहमदाबाद/कोलंबो
जनसत्ता InfoGenIE