ICC T20 World Cup 2022 Warm matches schedule : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के वॉर्म अप मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से होगा। बता दें कि रोहित शर्मा एंड कंपनी को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से घरेलू टी-20 सीरीज खेलना है।
सभी 16 टीमों के लिए मेलबर्न और ब्रिस्बेन में अभ्यास मैच होंगे। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और जंक्शन ओवल में होने वाले मैचों में पहले दौर की टीमें 10 से 13 अक्टूबर के बीच अपना अभ्यास मैच खेलेंगी। सुपर 12 राउंड में सीधे खेलने के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें 17 और 19 अक्टूबर को ब्रिस्बेन में अपना अभ्यास मैच खेलेंगी।
पहला अभ्यास मैच 10 अक्टूबर को जंक्शन ओवल में वेस्टइंडीज और संयुक्त अरब अमीरात के बीच है। इसी दिन यहीं स्कॉटलैंड बनाम नीदरलैंड और श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे मैच होगा। मेजबान और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपना पहला और एकमात्र अभ्यास मैच भारत के खिलाफ 17 अक्टूबर को गाबा में खेलेगा। इसके दो दिन बाद भारत इसी मैदान पर न्यूजीलैंड से अभ्यास मैच खेलेगा। मुख्य टूर्नामेंट 16 अक्टूबर को जिलॉन्ग में नामीबिया और श्रीलंका के बीच मैच से शुरू होगा।
आईसीसी मेंस T20 विश्व कप 2022 वार्म-अप शेड्यूल ( ऑस्ट्रेलिया समयानुसार)
- 10 अक्टूबर – वेस्टइंडीज बनाम यूएई, जंक्शन ओवल, सुबह 11:00 बजे
- 10 अक्टूबर – स्कॉटलैंड बनाम नीदरलैंड, जंक्शन ओवल, दोपहर 3:00 बजे
- 10 अक्टूबर – श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे, एमसीजी, शाम 7:00 बजे
- 11 अक्टूबर – नामीबिया बनाम आयरलैंड, एमसीजी, शाम 7:00 बजे
- 12 अक्टूबर – वेस्टइंडीज बनाम नीदरलैंड, एमसीजी, शाम 7:00 बजे
- 13 अक्टूबर – जिम्बाब्वे बनाम नामीबिया, जंक्शन ओवल, सुबह 11:00 बजे
- 13 अक्टूबर – श्रीलंका बनाम आयरलैंड, जंक्शन ओवल, दोपहर 3:00 बजे
- 13 अक्टूबर – स्कॉटलैंड बनाम यूएई, एमसीजी, शाम 7:00 बजे
- 17 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, द गाबा, दोपहर 2:00 बजे
- 17 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, एलन बॉर्डर फील्ड, दोपहर 2:00 बजे
- 17 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, द गाबा, शाम 6:00 बजे
- 17 अक्टूबर – अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, एलन बॉर्डर फील्ड, शाम 6:00 बजे
- 19 अक्टूबर – अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, द गाबा, दोपहर 1:00 बजे
- 19 अक्टूबर – बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका, एलन बॉर्डर फील्ड, शाम 6:00 बजे
- 19 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम भारत, द गाबा, शाम 6:00 बजे
बता दें कि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 भारत की मेजबानी में ओमान और यूएई में खेला गया था। टीम इंडिया के लिए टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा था। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारकर पहले ही दौर से बाहर हो गई थी। टीम की कप्तानी इस बार रोहित शर्मा के हाथों में होगी और उसपर काफी दबाव होगा। इसका सबसे बड़ा कारण है कि वह एशिया कप 2022 से सुपर-4 से ही बाहर हो गई है। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में पहली बार हुआ था कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। दोनों टीमें एक ही ग्रुप में है और 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एक दूसरे का आमना-सामना होगा। सुपर-12 के ग्रुप-2 में इन दोनों टीमों के अलावा दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को रखा गया है। इसके अलावा इसमें राउंड-1 क्वालीफाई करने वाली दो टीमें भी शामिल होंगी। गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी अगुआई में टीम इंडिया साल 2007 में टूर्नामेंट के पहले संस्करण में विजेता बनी थी। ऐसे में उसकी निगाहें 15 साल बाद चैंपियन बनने पर होगी।