IND W vs BAN W, India vs Bangladesh Women’s T20 World Cup 2020 Playing 11: आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2020 का छठा मैच आज यानी कि 24 फरवरी के खेला जा रहा है। बांग्लादेश की कप्तान सलमा खातून ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। इस मैच में भारत की ओर से स्मृति मंधाना नहीं खेल रही हैं। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में चोटिल हो गईं थीं।

India vs Bangladesh Women’s T20 Live Cricket Score, Women’s T20 World Cup 2020 Live Updates: 

यह मुकाबला भारत और बांग्लादेश की महिला टीम के बीच पर्थ के मैदान पर होगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया मजबूत हौसले के साथ मैदान पर उतरेगी क्योंकि इस महासमर का आगाज भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर किया था। वहीं, बांग्लादेश की टीम का यह इस टूर्नामेंट का पहला मैच होगा।

पिछले मैच में भारत की ओर से जहां शेफाली वर्मा और दीप्ति ने बल्ले से दम दिखाया था तो वहीं गेंदबाजी में पूनम यादव ने कमाल किया था और 4 विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था। इस मुकाबले में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं…

भारतीय महिला टीम प्लेइंग इलेवनः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमाह रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋषा घोष, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़।

बांग्लादेश महिला टीम प्लेइंग इलेवनः सलमा खातून (कप्तान), शमीमा सुल्ताना, मुर्शिदा खातून, संजीदा इस्लाम, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर), फरगाना हक,रूमाना अहमद, फहीमा खातून, जहांआरा आलम, पन्ना घोष, नाहिदा अक्तर।

Live Blog

Highlights

    16:09 (IST)24 Feb 2020
    बांग्लादेश की कप्तान हुईं कन्फ्यूज

    बांग्लादेश की कप्तान सलमा खातून ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। हालांकि, पहले वे एंकर के पूछने पर बैटिंग फर्स्ट बोल गईं थीं, लेकिन उन्होंने तुरंत ही अपनी गलती सुधारी और कहा कि वे पहले गेंदबाजी करेंगी। अब देखना है कि भारतीय टीम बांग्लादेश को कितना बड़ा लक्ष्य देती है।

    15:54 (IST)24 Feb 2020
    बांग्लादेश फैंस के लिए खुशखबरी

    बांग्लादेश के क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है। उनकी पुरुष क्रिकेट टीम के मुशफिकुर रहीम टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसरा दोहरा शतक जड़ दिया है। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि हासिल की है। 

    15:47 (IST)24 Feb 2020
    हरमनप्रीत क्या लेंगी फैसला

    टॉस के लिए दोनों टीमों की कप्तान मैदान पर पहुंच चुकी हैं। टॉस होने का समय 4 बजे है। अब यह देखना है कि टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी या गेंदबाजी में किसे चुनती हैं?

    15:37 (IST)24 Feb 2020
    टॉस में देरी

    भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले इस मुकाबले में टॉस में देरी देखने को मिल रही है। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जा रहा था। ऑस्ट्रेलिया ने इसमें 5 विकेट से जीत हासिल की है। 

    15:03 (IST)24 Feb 2020
    शिखा पांडे की रफ्तार मचाएगी कहर

    पिछले मैच में शिखा पांडे ने आखिरी ओवरों में धारदार गेंदबाजी की थी। इस मुकाबले में बांग्लादेशी बल्लेबाजों को उनके खिलाफ खास रणनीति के साथ मैदान में उतरना होगा। 

    14:52 (IST)24 Feb 2020
    रोमांचक होगा मुकाबला

    बांग्लादेश और भारतीय महिला टीम के बीच होने वाला यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। दोनों ही टीम के लिए यह मैच काफी अहम है। ऐसे में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। 

    14:30 (IST)24 Feb 2020
    गजब का रोमांच

    भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले इस मुकाबले को लेकर दोनों देशों के फैंस में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। शेफाली वर्मा और मंधाना पर सभी की नजर होगी। 

    14:09 (IST)24 Feb 2020
    शमीमा कर सकती हैं धमाल

    बांग्लादेश की स्टार खिलाड़ी शमीमा इस मुकाबले में भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं। उनके खिलाफ हरमनप्रीत कौर को अच्छी रणनीति बनानी होगी। 

    13:46 (IST)24 Feb 2020
    दोनों टीमों ने किया कड़ा अभ्यास

    इस बेहद अहम मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने जमकर अभ्यास किया है। बांग्लादेश का यह पहला मैच है जबकि भारत इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच खेलने को तैयार है।

    13:03 (IST)24 Feb 2020
    हो सकते हैं बदलाव

    इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। बल्लेबाजी सवालों के घेरे में रही है। ऐसे में बल्लेबाजी क्रम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 

    12:48 (IST)24 Feb 2020
    मंधाना रही थी फ्लाप

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में स्मृति मंधाना बल्लेबाजी में फ्लाप रही थी और अपना विकेट गंवा बैठी थी। लेकिन उन्हें इस मुकाबले में धमाल मचाना होगा। 

    12:18 (IST)24 Feb 2020
    हरमनप्रीत कौर को दिखाना होगा दम

    पहले मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला खामोश रहा था, इस मुकाबले में वो धमाल मचा सकती है। बीच के ओवरों में किसी बल्लेबाज को एक बड़ी पारी खेलनी होगी। 

    11:53 (IST)24 Feb 2020
    शेफाली वर्मा पर नजर

    पहले मैच में 16 साल की शेफाली वर्मा ने 15 गेंदों पर 29 रनों की आतिशी पारी खेली थी। आज के मुकाबले में भी शेफाली से इसी तरह की आतिशी पारी की दरकार होगी।

    11:26 (IST)24 Feb 2020
    भारत की बल्लेबाजी पर सवाल

    पहले मैच में भले ही भारत ने दमदार गेंदबाजी के दम पर मुकाबला जीत लिया हो लेकिन उसकी बल्लेबाजी सवालों के घेरे में रही थी। ऐसे में उसे इस मुकाबले में सुधार की दरकार होगी। 

    10:59 (IST)24 Feb 2020
    बाग्लादेश के लिए अहम मैच

    टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के लिए यह पहला मैच होगा, उसकी नजर होगी कि वह भारत जैसी मजबूत टीम के सामने जीत दर्ज करे और विजयी आगाज करे। यह मुकाबला उसके लिए काफी अहम होने वाला है। 

    10:41 (IST)24 Feb 2020
    मजबूत हौसले के साथ उतरेगी इंडिया

    टी20 विश्वकप के पहले मैच में ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी। भारत की गेंदबाजी आला दर्जे की नजर आई थी। वह अपनी इस लय को इस मुकाबले में भी बरकरार रखना चाहेगी।