भारतीय ओपनर केएल राहुल एक स्थान के फायदे के साथ बुधवार को आईसीसी द्वारा जारी बल्लेबाजों की ताजा टी20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ इयोन मॉर्गन की जगह इंग्लैंड की कप्तानी करने वाले मोइन अली ऑलराउंडर्स की सूची में तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
मोइन अली ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को एक स्थान नीचे धकेल दिया है। भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो रैंकिंग में विराट कोहली दूसरे बल्लेबाज हैं जो 10वें स्थान पर हैं। उनके बाद रोहित शर्मा हैं जो टॉप-10 से बाहर 11वें स्थान पर हैं। इसके अलावा गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है।
गेंदबाजी के मामले में भुवनेश्वर कुमार 20वें और जसप्रीत बुमराह 26वें स्थान पर हैं। इस लिस्ट में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा टॉप पर काबिज हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉप पर हैं और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी नंबर एक ऑलराउंडर हैं।
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रचते हुए चार गेंदों पर चार विकेट लेने वाले जेसन होल्डर को भी ऑलराउंडर रैंकिंग में फायदा हुआ है। हालांकि, वह टॉप 10 में नहीं हैं लेकिन 3 स्थान के फायदे के साथ 23वें स्थान पर आ गए हैं। पूरी सीरीज में 15 विकेट लेकर वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। मोइन अली ने इस सीरीज में 105 रन बनाते हुए 5 विकेट झटके।
गेंदबाजों में वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के स्पिनर अकील होसेन 15 स्थान के फायदे के साथ अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग 18 पर पहुंच गए हैं। शेल्डन कॉट्रेल 10 स्थान के फायदे के साथ 31वें, बल्लेबाज निकोलस पूरन बल्लेबाजों की रैंकिंग में 8 स्थान के फायदे के साथ 18वें स्थान पर आ गए हैं। कैरेबियाई कप्तान कीरोन पोलार्ड भी 15 स्थान के फायदे के साथ 60वें स्थान पर आ गए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ चार मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी करने वाले मोइन अली गेंदबाजों की रैंकिंग में भी 3 स्थान चढ़कर 32वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अंग्रेज ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टन 33 स्थान की लंबी छलांग लगाकर अब 68वें स्थान पर पहुंच गए हैं।