Indian Cricketers In ICC Rankngs: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), पूर्व कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ताजा रैंकिंग में छलांग लगाई है। इसके अलावा आईसीसी (ICC) रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का भी फायदा हुआ है। विराट कोहली ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग (Ranking) में 2 स्थान के फायदे के साथ छठे और रोहित शर्मा एक स्थान के फायदे के साथ 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
वनडे बल्लेबाजी (Batting) रैंकिंग के टॉप-10 में यही दोनों भारतीय हैं। वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) हैं। मोहम्मद सिराज (Siraj) 4 स्थान के फायदे के साथ वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वनडे गेंदबाजी रैंकिंग के टॉप-10 में कोई भारतीय शामिल नहीं है। इस लिस्ट में मोहम्मद सिराज ही शीर्ष भारतीय हैं। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक स्थान खिसककर 19वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों (Australian Players) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने का लाभ मिला है। सिडनी (Sydney) में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में अपने शानदार शतक लगाने वाले उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 8वें स्थान पर पहुंच गए।
टेस्ट रैंकिंग में मार्नस लाबुशेन शीर्ष पर बरकरार
मार्नस लाबुशेन ने बल्लेबाजी रैंकिंग के शीर्ष पर स्थान बरकरार रखा है। सिडनी टेस्ट में वापसी करने वाले जोश हेजलवुड ने मैच में 5 विकेट झटके थे। इससें वह 6 स्थान की बढ़त के साथ टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग 10वें स्थान पर पहुंच गए। पैट कमिंस शीर्ष नंबर के टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं।
टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा को हुआ एक स्थान का नुकसान
पाकिस्तान (Pakistan) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच ड्रॉ हुए टेस्ट मैच (Test Match) में प्रदर्शन करने वालों को भी बड़ा लाभ मिला है। टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे और सऊद शकील को क्रमशः एक, 3 और 20 स्थान का फायदा हुआ। टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को एक स्थान का नुकसान हुआ है।
रोहित शर्मा टेस्ट रैंकिंग में 9वें से 10वें नंबर पर खिसक गए हैं। टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पहले और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) दूसरे नंबर पर बरकरार हैं। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में शानदार शतक लगाया था। सूर्यकुमार आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर कायम हैं।