Kapil Dev on Suryakumar Yadav: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने टी20 क्रिकेट में धूम मचा रखी है। उन्होंने सिर्फ 45 मैच में 180.34 के स्ट्राइक रेट से 1578 रन ठोक दिए हैं। श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीसरे टी20 में उन्होंने अपना तीसरा शतक जड़ा। इस शानदार प्रदर्शन के बाद दिग्गज कपिल देव (Kapil Dev) ने उन्हें लेकर बड़ा बयान दिया है। विश्व विजेता कप्तान ने कहा कि उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स (Vivan Richards), मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे खिलाड़ियों को देखा है, लेकिन सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) जैसा खिलाड़ी सदियों में एक बार पैदा होता है।
श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 में सूर्यकुमार यादव के शतक जड़ने के बाद एबीपी न्यूज पर कपिल देव ने कहा, ” कभी-कभी मेरे पास उनकी बल्लेबाजी के लिए शब्द नहीं होते। जब हम सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली को देखते हैं तो हमें लगता है कि एक दिन कोई ऐसा खिलाड़ी होगा जो हमें यह सोचने पर मजबूर कर देगा कि वह भी उस सूची का हिस्सा है। वाकई भारत में बहुत टैलेंट है। जिस तरह का क्रिकेट वह खेलते हैं, लैप शॉट, फाइन लेग के ऊपर शॉट लगाते हैं उससे गेंदबाज डर जाता है। वह मिड-ऑन और मिड-विकेट पर भी छक्का मार सकते हैं।”
सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी सदियों में एक होते हैं
कपिल देव ने आगे कहा, ” गेंदबाजों को काफी मुश्किल होती है। वह लाइन-लेंथ पढ़ने में सफल होते हैं। मैंने एबी डिविलियर्स, विवियन रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रिकी पोंटिंग जैसे महान बल्लेबाज देखे हैं, लेकिन बहुत कम खिलाड़ी इतना क्लिन हिट लगा पाते हैं। सूर्यकुमार यादव को सलाम। इस तरह के खिलाड़ी सदी में एक बार ही आते हैं।”
सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंद पर नाबाद 112 रन जड़े
बता दें कि श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीसरे टी20 में सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने 51 गेंद पर नाबाद 112 रन जड़े थे। इससे टीम इंडिया (Team India) ने 5 विकेट पर 228 रन का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम को 91 रन से हार का सामना करना पड़ा। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) 2-1 से सीरीज जीती।