ICC Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ताजा रैंकिंग में भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मांधना को सबसे अधिक फायदा हुआ है। टी20 महिला बल्लेबाजी रैंकिंग में जहां वह शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी के काफी करीब पहुंच गईं हैं। उनके और मूनी में सिर्फ 12 रेटिंग पॉइंट्स का अंतर है। स्मृति मंधाना करियर में पहली बार दूसरे नंबर की टी20 बल्लेबाज बनी हैं।

इससे पहले स्मृति मंधाना टी20 रैंकिंग में अगस्त 2022 से तीसरे नंबर पर थीं। अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान मेग लैनिंग को पीछे छोड़ दिया है। लेनिंग की हमवतन बेथ मूनी बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर रहीं थीं। इसका फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला था। वह शीर्ष पर पहुंच गईं थीं। ताजा रैंकिंग में उनके 743 और स्मृति मंधाना के 731 रेटिंग अंक हैं।

स्मृति मंधाना महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में तीन स्थान के फायदे के साथ 7वें नंबर पर पहुंच गईं हैं। स्मृति मंधाना ने भारत की इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने उस मैच में 91 रन की पारी खेली थी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में 4 स्थान का फायदा हुआ है। वह 9वें नंबर पर पहुंच गईं हैं। हरमनप्रीत कौर को टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भी एक स्थान का फायदा हुआ है। अब वह 14वें नंबर पर पहुंच गईं हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अर्धशतक लगाने वालीं यास्तिका भाटिया को इस फॉर्मेट की रैंकिंग में 8 स्थान का फायदा हुआ है। अब वह महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में 37वें स्थान पर पहुंच गईं हैं। भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को महिला वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में 6 स्थान का फायदा हुआ है। अब वह 12वें नंबर पर पहुंच गईं हैं।

इंग्लैंड की स्टार महिला क्रिकेटर नताली सीवर ने मेंटल हेल्थ के मद्देनजर से भारत के खिलाफ सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था। 30 साल की इस खिलाड़ी ने महिला एकदिवसीय ऑलराउंडर्स रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान खो दिया था। इस सूची में अब ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी पहुंच गईं हैं। एलिस पैरी के 374, जबकि सीवर के 372 रेटिंग अंक हैं।